इसराना में उखाड़ा गया बस क्यू शेल्टर।
पानीपत जिले के इसराना में रोहतक-पानीपत नेशनल हाईवे पर स्थित एक बस क्यू शेल्टर को शुक्रवार रात अज्ञात व्यक्ति ने उखाड़ दिया। नट-बोल्ट खोलकर सड़क पर गिरा दिया गया। जिसके बाद राज्य परिवहन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से स्थानीय लोगों में र
.
सड़क किनारे खड़े होते थे यात्री
इसराना में यात्रियों को बस पकड़ने के लिए सड़क किनारे खड़ा होना पड़ता है। पहले विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को भी समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। यात्रियों की सुविधा के लिए ओवरब्रिज के दोनों ओर बस क्यू शेल्टर बनाए गए थे।
मंत्री पंवार ने करवाया था निर्माण
गौरतलब है कि 1995 में तत्कालीन परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने एक बस अड्डे का निर्माण करवाया था, लेकिन वह कुछ समय बाद बंद हो गया था। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। इसी समस्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ बस क्यू शेल्टर का निर्माण करवाया था।
ग्राम पंचायत और जिला परिषद को दी सूचना
शुक्रवार देर रात पानीपत से रोहतक जाते समय धर्म कांटे के पास बने बस क्यू शेल्टर को गिराने की सूचना मिली। विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और जिम्मेदार व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में ग्राम पंचायत और जिला परिषद के सीईओ को भी सूचित कर दिया गया है।