3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट में इंडिया अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पारी और 57 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही दो मैचों की सीरीज में भारत की 1-0 की बढ़त हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 8/1 से आगे बढ़ाते हुए सिर्फ 127 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले उसने पहली पारी में 243 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 428 रन बनाए और 185 रन की बढ़त हासिल की थी।
भारत की जीत के हीरो दीपेश द्रेवेंद्रन, वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी रहे। दीपेश ने मैच में कुल 8 विकेट लिए। पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3। वहीं वैभव और वेदांत ने पहली पारी में शतक जमाया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से आर्यन शर्मा ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 43 रन बनाए दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 8 रन बनाए थे। एलेक्स टर्नर 6 और स्टीवन होगन एक रन बनाकर नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन खेल आगे बढ़ा तो ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 रन जोड़ने के बाद दूसरा विकेट गंवा दिया। इसके बाद 24 रन पर तीसरा विकेट भी गिर गया, जब एलेक्स टर्नर आउट होकर लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से आर्यन शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि विल मालाजचुक ने 22 और हेडन शिलर ने 16 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से दीपेश द्रेवेंद्रन और खिलन पटेल ने 3-3 विकेट लिए। किशन कुमार और अलमोलजीत सिंह को 2-2 विकेट मिले। दीपेश ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे।

वैभव ने 78 बॉल में जमाई थी सेंचुरी
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 78 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने 86 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। यानी उनके 113 में से 84 रन केवल चौकों और छक्कों से आए।
वहीं, वेदांत त्रिवेदी ने 191 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से शानदार 140 रन बनाए।
भारत-ए की पहली पारी 423 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जबकि ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की पहली पारी 243 रन पर सिमट गई।
वेदांत – वैभव के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप वैभव और आयुष महात्रे ने पहले विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की। आयुष को हेडन शिलर ने आउट किया। नंबर 3 पर आए विहान 6 रन ही बना सके। उन्हें टॉम पैडिंगटन ने पवेलियन भेजा इसके बाद वैभव और वेदांत ने सेंचुरी पार्टनरशिप की। तीसरे विकेट की पार्टनरशिप में वैभव-वेदांत ने 134 गेंदों पर 152 रन जोड़े। वैभव का विकेट भी शिलर को मिला।
खिलन पटेल हाफ सेंचुरी से चूके वैभव और वेदांत के अलावा और कोई बल्लेबाज हाफ सेंचुरी भी नहीं जमा सका। खिलन पटेल ने 49 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू ने 26 और राहुल कुमार ने 23 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेडन शिलार और विल मालाजुक ने 3-3 विकेट लिए। आर्यन शर्मा ने दो और टॉम पैंडिंगटन ने एक विकेट लिया।
_______
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
इंटरनेशनल लीग टी-20 में अश्विन को किसी ने नहीं खरीदा:एक करोड़ का बेस प्राइस रखा था, वाइल्ड कार्ड से खेलने की संभावना बरकरार

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन UAE की इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT-20) के 2025-26 की नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं। बुधवार रात की नीलामी में उनके नाम पर किसी ने बोली नहीं लगाई। 38 साल के अश्विन ने 1.20 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) का बेस प्राइस रखा था। पूरी खबर