- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Change Is The Eternal Law Of This World, But Our Existence Never Changes.
हरिद्वार23 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इस निरंतर बदलते संसार में कुछ भी स्थायी नहीं है। रूप, रंग, विचार और प्रकृति सब बदलते रहते हैं। परिवर्तन इस संसार का शाश्वत नियम है, लेकिन जो नहीं बदलता, वह है हमारा अस्तित्व। जब ज्ञान का प्रकाश चित्त में प्रवेश करता है, तब हम अपने अस्तित्व के वास्तविक रूप को अनुभव करते हैं। यही चित्त का प्रकाश हमें हमारे सत्य स्वरूप से जोड़ता है, जिसमें अपरिमित आनंद और शांति है। यही जीवन का सार है।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए अज्ञान कैसे दूर करें?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…