Philippines Earthquake Photos Update; Cebu Island | Church Buildings | फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 60 की मौत: PHOTOS; 150 से ज्यादा घायल, कई मकान और चर्च धराशायी हुए


मनीला56 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भूकंप के दौरान एक ब्रिज तेजी से झूलने लगा। इसकी वजह से बाइक सवार गिर पड़े। - Dainik Bhaskar

भूकंप के दौरान एक ब्रिज तेजी से झूलने लगा। इसकी वजह से बाइक सवार गिर पड़े।

फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार रात को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी वजह से 60 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 150 घायल है।

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अब तक कई लोगों को मलबे से निकाला गया है।

रेस्क्यू टीमें मंगलवार रात से ही बचाव अभियान चला रही हैं। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पहले इसे 7.0 तीव्रता का बताया था, लेकिन बाद में कम करके 6.9 कर दिया।

भूकंप का केंद्र सेबू आइलैंड के बोगो शहर के पास था। इस शहर की आबादी 90 हजार है। पहले झटके के बाद इलाके में 5 या उससे अधिक तीव्रता के चार और झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

फिलीपींस में भूकंप से जुड़ी 11 तस्वीरें….

भूकंप के झटके

भूकंप के तेज झटकों की वजह से एक चर्च का ऊपरी हिस्सा गिर गया।

भूकंप के तेज झटकों की वजह से एक चर्च का ऊपरी हिस्सा गिर गया।

भूकंप के झटकों के दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे।

भूकंप के झटकों के दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे को पकड़कर खड़े रहे।

भूकंप से एक होटल के फर्श की टाइल टूट गई और लोग भागने पर मजबूर हो गए।

भूकंप से एक होटल के फर्श की टाइल टूट गई और लोग भागने पर मजबूर हो गए।

एक ब्लॉगर ने अपने कैमरे में भूकंप के झटकों को रिकॉर्ड किया। वह फिलीपींस के एक बार में बैठा हुआ था।

एक ब्लॉगर ने अपने कैमरे में भूकंप के झटकों को रिकॉर्ड किया। वह फिलीपींस के एक बार में बैठा हुआ था।

रैम्प वॉक शो के दौरान भूकंप के झटकों के बाद महिला मॉडल रैम्प से कूदकर भाग गईं।

रैम्प वॉक शो के दौरान भूकंप के झटकों के बाद महिला मॉडल रैम्प से कूदकर भाग गईं।

रैम्प वॉक शो में मौजूद कई दूसरे लोग भी भूकंप के झटकों के दौरान भागते नजर आए।

रैम्प वॉक शो में मौजूद कई दूसरे लोग भी भूकंप के झटकों के दौरान भागते नजर आए।

नुकसान की तस्वीरें…

भूकंप से फिलीपींस में एक चर्च बुरी तरह धराशायी हो गया।

भूकंप से फिलीपींस में एक चर्च बुरी तरह धराशायी हो गया।

भूकंप में फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट की दो मंजिला बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा। इस बिल्डिंग की दीवारें टूट गईं, जिससे वह एक तरफ झुक गई।

भूकंप में फूड चेन मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट की दो मंजिला बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा। इस बिल्डिंग की दीवारें टूट गईं, जिससे वह एक तरफ झुक गई।

राहत और बचाव कार्य

राहतकर्मियों ने भूकंप में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया।

राहतकर्मियों ने भूकंप में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में पर्याप्त जगह नहीं होने से कई घायलों का बाहर ही इलाज करना पड़ा।

अस्पताल में पर्याप्त जगह नहीं होने से कई घायलों का बाहर ही इलाज करना पड़ा।

भूकंप के बाद बोगो शहर में सेबू प्रांतीय अस्पताल के बाहर इंतजार करते मरीज।

भूकंप के बाद बोगो शहर में सेबू प्रांतीय अस्पताल के बाहर इंतजार करते मरीज।

फिलीपींस रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद

फिलीपींस रिंग ऑफ फायर के पास मौजूद है, ऐसे में यहां भूकंप आना आम बात है। रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है, जहां कई कॉन्टिनेंटल के साथ ही ओशियनिक टेक्टोनिक प्लेट्स भी हैं।

ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है, सुनामी उठती है और ज्वालामुखी फटते हैं। दुनिया के 90% भूकंप इसी रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आते हैं।

यह क्षेत्र 40 हजार किलोमीटर में फैला है। दुनिया में जितने सक्रिय ज्वालामुखी हैं, उनमें से 75% इसी क्षेत्र में हैं।

जापान, रूस, फिलीपींस, इंडोनेशिया, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, कनाडा, अमेरिका, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, कोस्टा रिका, पेरू, इक्वाडोर, चिली और बोलिविया रिंग ऑफ फायर के पास हैं।

6 महीनों में दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा भूकंप आए

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, पिछले 6 महीनों ( मार्च से 13 सितंबर 2025) में दुनियाभर में करीब 1 लाख 10 हजार भूकंप दर्ज किए गए।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *