3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे समय से उनका नाम निर्देशक राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में उन्होंने दुबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वह किसी शख्स का हाथ थामे नजर आईं। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं, बल्कि राज निदिमोरु हैं। इसी बीच डायरेक्टर की एक्स-वाइफ श्यामली का एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है।
श्यामली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ये सब फिर से देजा वू जैसा लग रहा है।’

इससे पहले भी श्यामली ने एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘नासमझी भरे बर्ताव का भी समझदारी से जवाब दें।’
एक और स्टोरी में लिखा था, सेपेरशन का मतलब यह नहीं है कि आपके पास कुछ भी न हो, बल्कि यह है कि कोई भी चीज आपको अपना गुलाम न बना सके।

कैसे शुरू हुईं रिलेशनशिप की खबरें
सामंथा और राज निदिमोरु साथ में ‘द फैमिली मैन’ और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। दोनों को पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स के साथ भी देखा गया था। इसके बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर खबरें आने लगी थीं। इसके अलावा भी दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। हालांकि, अब तक दोनों की तरफ से इस मामले में कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है।

चौथी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले टूटी थी शादी
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में पहले हिंदू रीति-रिवाज और फिर 7 अक्टूबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के बाद से ही सामंथा ने अपने नाम में अक्किनेनी लगा लिया था।
हालांकि अलग होने की खबरों के बीच ही सामंथा ने अपने ट्विटर हैंडल से अक्किनेनी हटाकर इसे सामंथा रूथ प्रभु कर लिया था। 6 अक्टूबर,2021 को दोनों की शादी के चार साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही ये अलग हो गए।