Salman Khan visited Bappa barefoot at minister ashish shelar home in tight security | सलमान खान ने नंगे पांव किए बप्पा के दर्शन: टाइट सिक्योरिटी के साथ महाराष्ट्र के मिनिस्टर के घर पहुंचे, भीड़ के बीच भागते हुए कार तक पहुंचे

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गणेशोत्सव के खास मौके पर सलमान खान ने सोमवार को महाराष्ट्र के मिनिस्टर आशीष शेलार के घर विराजमान गणपति बप्पा दर्शन किए। इस दौरान सलमान खान नंगे पैर नजर आए और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया, जबकि उनकी सिक्योरिटी टीम ने जूते पहने हुए थे।

मिनिस्टर के घर से सलमान खान के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं। वीडियो में सलमान खान हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते और टीका लगवाते भी नजर आ रहे हैं।

सलमान खान बप्पा के दर्शन के लिए कड़ी सिक्योरिटी में पहुंचे थे, इस दौरान बॉडीगार्ड्स ने उन्हें कवर कर रखा था और सलमान खान बिना चप्पलों के भागते हुए नजर आए और कार तक पहुंचे।

महाराष्ट्र के मिनिस्टर आशीष शेलार ने भी सलमान खान के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट से आशीष शेलार ने एक्टर की तस्वीरों के साथ लिखा है, ‘एक्टर सलमान खान हमारे बांद्रा वेस्ट पब्लिक गणेषोत्सव कमेटी के गणपति के दर्शन करने आए हैं।’

मुलाकात के दौरान मिनिस्टर ने सलमान खान को एक फोटो फ्रेम भी भेंट किया है। इस दौरान सलमान ने चेक शर्ट और डेनिम जींस पहन रखी थी। वो अपने उस लुक में पहुंचे थे, जो वो फिल्म बैटल ऑफ गलवान में रखने वाले हैं।

देखिए तस्वीरें-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *