पंजाब नेशनल बैंक चौक पर युवक को गोली मारी। मौके पर पुलिस जांच करती हुई।
रूपनगर में युवक को बदमाशों ने सात गोली गोली मारी दी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना श्री आनंदपुर साहिब में 28-29 अगस्त की रात की है। पंजाब नेशनल बैंक चौक पर कार सवार हमलावरों ने 32 वर्षीय नीरज पर हमला किया।
.
गांव मिडवां लोअर के रहने वाले नीरज पर हमलावरों ने सात गोलियां चलाईं। घायल नीरज को पहले सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस रोज नाकेबंदी और चेकिंग का दावा करती है। फिर भी शहर के बीचों बीच इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। हमलावर खुलेआम फायरिंग करके फरार हो जाते हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।