The 12th season of Pro Kabaddi League starts today | प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन आज से शुरू: प्लेऑफ में अब 8 टीमें जाएंगी, टाईब्रेकर भी होगा; 8 ट्रिपल हेडर खेले जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत का दूसरा सबसे बड़ा फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग (PKL) आज से शुरू हो रहा है। 12वें सीजन की शुरुआत नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हो रही है। आज ही के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था, जिन्हें याद करने के लिए भारत सरकार ने उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया।

2014 में प्रो कबड्डी लीग शुरू हुई थी, तब टूर्नामेंट में महज 8 टीमें थीं। खेल की लोकप्रियता ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया, अब 12वें सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट भी बहुत कॉम्पिटिटिव है, जहां 11 सीजन में 8 अलग-अलग टीमें चैंपियन बन चुकी हैं। केवल 2 टीमें 1 से ज्यादा बार ट्रॉफी उठा सकीं।

10 सवालों में PKL-12 के बारे में सबकुछ…

सवाल-1: ओपनिंग मैच किन टीमों के बीच है? प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त 2025 को रात 8 बजे से शुरू हो रहा है। तमिल थलाईवाज और तेलुगु टाइटंस के बीज विशाखापट्टनम के विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब में ओपनिंग मैच खेला जाएगा। रात 9 बजे से फिर बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पल्टन के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा।

सवाल-2: कितने वेन्यू पर मैच होंगे? टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के लिए 4 वेन्यू हैं। 29 अगस्त से 11 सितंबर तक वाइजैग में 28 मैच होंगे। 12 से 27 सितंबर तक जयपुर में 24 मैच खेले जाएंगे। 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चेन्नई में भी 24 मुकाबले ही होंगे। फिर 11 अक्टूबर से दिल्ली में ग्रुप स्टेज के बाकी 32 मैच खेले जाएंगे, जो 23 अक्टूबर तक चलेंगे।

प्लेऑफ स्टेज के वेन्यू तय नहीं हैं, प्लेऑफ में 8 टीमों के बीच 9 मैच खेले जाएंगे। सभी मुकाबले एक ही वेन्यू पर होने की संभावना है। 26 अक्टूबर, रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल हो सकता है।

सवाल-3: फॉर्मेट क्या रहता है? हर टीम में 7-7 प्लेयर रहते हैं। 20-20 मिनट के 2 हाफ होते हैं। रेडिंग टीम के प्लेयर को 1 रेड करने के लिए 30 सेकेंड का समय मिलता है। रेडर को इस समय से पहले डिफेंडिंग टीम के किसी प्लेयर को छूकर अपने हिस्से में वापस आना होता है। इस दौरान अगर डिफेंडिंग टीम ने रेडर को पकड़ लिया तो स्कोर डिफेंडिंग टीम को मिलता है।

फुल टाइम के बाद ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाली टीम विजेता होती है। मैच के दौरान टीमें प्लेयर्स को सब्स्टिट्यूट भी कर सकती हैं। फुल टाइम के बाद स्कोर बराबरी पर रहा तो मैच टाई माना जाता है। मैच जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स और हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलता। इस बार 7 प्लस पॉइंट की जीत पर बोनस पॉइंट नहीं मिलेगा।

सवाल-4: टाई ब्रेकर का फैसला कैसे होगा? 11वें सीजन तक मैच टाई होने पर दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया जाता था। हालांकि, इस बार टाई मैच के लिए टाईब्रेकर का इस्तेमाल होगा। दोनों टीमें 7-7 प्लेयर के नाम देंगी। जिनमें से 5 रेड करेंगे। टाईब्रेकर में कोई भी प्लेयर आउट नहीं होगा। अगर रेडर ने डिफेंडर को छू लिया, तब भी वह मुकाबले में रहेगा।

दोनों टीमों को 5-5 रेड मिलेंगी। रेडर का नाम और आने का समय टाईब्रेकर शुरू होने से पहले ही तय होगा। हर रेड डू ऑर डाई रेड होगी, अगर रेडर पॉइंट नहीं हासिल कर सका तो वह आउट हो जाएगा। वॉक लाइन को छूने से ही बोनस पॉइंट मिल जाएगा। टाईब्रेकर में टीमें सब्स्टिट्यूशन नहीं कर सकेंगी। टाईब्रेकर भी टाई हो गया तो दोनों टीमों को 1-1 गोल्डन रेड भी मिलेगी। यहां ज्यादा पॉइंट लेने वाली टीम विजेता मानी जाएगी। हालांकि, यहां भी स्कोर बराबर रहा तो टॉस से विजेता का फैसला होगा।

सवाल-5: प्लेऑफ का शेड्यूल क्या होगा? ग्रुप स्टेज के दौरान एक दिन में 2 मैच होंगे। 15 अक्टूबर से हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में 8 ट्रिपल हेडर होंगे। ग्रुप स्टेज में एक टीम 18 मैच खेलेगी। हर टीम बाकी 9 टीमों के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप-8 पोजिशन पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ में एंट्री करेंगी। टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के पास फाइनल में पहुंचने के ज्यादा मौके रहेंगे। वहीं बाकी 6 टीमों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी।

  • 5 से 8 नंबर पर फिनिश करने वाली टीमें प्ले-इन खेलेंगी। यहां नंबर-5 का मैच नंबर-6 टीम से होगा। वहीं 7वें नंबर की टीम का मैच 8वें नंबर की टीम से होगा। यहां हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। वहीं जीतने वाली दोनों टीमें एलिमिनेटर-1 में भिड़ेगी। एलिमिनेटर-1 जीतने वाली टीम एलिमिनेटर-2 में जाएगी, वहीं हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
  • तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच मिनी क्वालिफायर होगा। जीतने वाली टीम एलिमिनेटर-3 में एंट्री करेगी, वहीं हारने वाली एलिमिनेटर-2 में एलिमिनेटर-1 की विजेता से भिड़ेगी। एलिमिनेटर-2 की विजेता टीम एलिमिनेटर-3 खेलेगी। इसे जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी, वहीं हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
  • टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमें क्वालिफायर-1 में भिड़ेंगी, विजेता टीम फाइनल में जाएगी। वहीं हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में जाएगी। क्वालिफायर-1 और क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा।

सवाल-6: कौन-कौन सी टीमें हिस्सा ले रही हैं? टूर्नामेंट में इस बार भी 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हरियाणा स्टीलर्स टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम ने पटना पायरेट्स को पिछले सीजन फाइनल हराकर खिताब जीता था। ग्राफिक्स में देखिए सभी 12 टीमों के नाम और उनके कप्तान…

सवाल-7: सबसे सफल टीम कौन सी है? पटना पायरेट्स PKL इतिहास की सबसे सफल टीम है। टीम तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन में लगातार 3 बार चैंपियन बनी थी। उनके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2 बार टाइटल जीता है। इन 2 के अलावा कोई भी टीम 2 बार खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि, 7 अलग-अलग टीमों ने 1-1 बार टाइटल जरूर जीता है।

सवाल-8: सबसे सफल रेडर कौन हैं? 12वें सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे परदीप नरवाल प्रो कबड्डी इतिहास के बेस्ट रेडर हैं। उनके नाम 190 मैच में 1801 पॉइंट्स रहे। ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद परदीप ने PKL से संन्यास ले लिया। बंगाल वॉरियर्ज के कप्तान मनिंदर सिंह 1528 रेड पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वे परदीप का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

सवाल-9: सबसे सफल डिफेंडर कौन हैं? ईरान के दिग्गज डिफेंडर फजल अतराचली टूर्नामेंट के टॉप डिफेंडर हैं। उनके नाम 188 मैच में 545 टैकल पॉइंट्स हैं। वे इस सीजन दबंग दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने यू मुंबा से PKL डेब्यू किया था।

सवाल-10: टूर्नामेंट कहां देख सकेंगे? PKL के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स जियोहॉटस्टार के पास है। दर्शक टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और OTT प्लेटफॉर्म पर जियोहॉटस्टार के माध्यम से PKL देख सकेंगे। स्टार पर 8 भाषाओं में कॉमेंट्री होगी। जिनमें इंग्लिश, हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, भोजपुरी और हरियाणवी भी शामिल हैं।

दर्शकों के पास इस बार OTT प्लेटफॉर्म पर डगआउट व्यू के साथ रेफरी कैम से मैच देखने का ऑप्शन भी रहेगा। कॉमेंट्री पैनल में रवि किशन, श्रीनीवास रेड्डी, मोहित चिल्लर, विशाल माणे, ऋषांक देवाड़िगा, और ममता पुजारी जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *