The mayor operated the three-wheeler fogging machine | इंदौर महापौर ने चलाई फॉगिंग मशीन: 22 फॉगिंग मशीनें बांटी, एक मशीन की कीमत 6 लाख 80 हजार रुपए – Indore News


फॉगिंग मशीन चलाते महापौर पुष्यमित्र भार्गव।

संक्रामक बीमारियों को रोकने और मच्छर जनित रोगों से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने 22 नई थ्री व्हीलर फॉगिंग मशीनें बांटी। ये मशीनें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम परिसर में कर्मचारियों को वितरित कीं। इस दौरान उन्होंने खुद ने ये थ्री व्हीलर मश

.

इस मौके पर महापौर ने कहा कि स्वच्छ इंदौर और स्वस्थ्य इंदौर के क्रम में नगर निगम लगातार नवाचार के साथ ही जनसुविधा के क्षेत्र में काम कर रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम इंदौर ने 6 लाख 80 हजार रुपए प्रति थ्री व्हीलर ऑटोमैटिक फॉगिंग मशीन के माध्यम से हर जोन-वार्ड के साथ ही गली-मोहल्ले में वर्षा जनित बीमारियों तथा मच्छर, मक्खी की रोकथाम के लिए काम किया जाएगा। इसके लिए 22 फॉगिंग मशीन प्रत्येक 1-1 जोन को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने बताया कि शहरवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा निगम की पहली प्राथमिकता है। वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही फॉगिंग, लार्वा नाशक छिड़काव, स्रोत निवारण तथा स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को निरंतर गति प्रदान की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *