- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Avdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. The Ability To Use Knowledge And Talent Appropriately Is Inherited From Parents And Ancestors
हरिद्वार3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

कुछ लोग पूर्वजों की कृपा और माता-पिता के अनुग्रह को महत्व नहीं देते हैं, उन्हें लगता है कि हमें जो कुछ मिला है, वह हमने हमारी योग्यता से प्राप्त किया है, हमारी सफलता में पूर्वजों का और माता-पिता का कोई योगदान नहीं है। सत्य ये है कि पूर्वजों के पुण्य, उनकी प्रेरणाएं, ज्ञान और प्रतिभा को सहेजकर रखने वाली जो दिव्य क्षमताएं हैं, वह सब हमें उन्हीं से प्राप्त हुई हैं, इसलिए माता-पिता और पूर्वजों के प्रति कृतज्ञ रहिए।
आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए सफलता किन लोगों की वजह से मिलती है?
आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।
खबरें और भी हैं…