PV Sindhu reaches quarterfinals of Badminton World Championship | पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं: वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी को हराया; मिक्स्ड डबल्स में ध्रुव-तनिषा की जोड़ी भी जीती

स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वर्ल्ड नंबर-15 पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 प्लेयर को राउंड ऑफ 16 मैच हराया। - Dainik Bhaskar

वर्ल्ड नंबर-15 पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 प्लेयर को राउंड ऑफ 16 मैच हराया।

डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने गुरुवार को विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 16 मैच में चीन की वांग झी को सीधे गेम में हराकर बाहर कर दिया। मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भी भारतीय जोड़ी को सफलता मिली।

वर्ल्ड नंबर-2 के खिलाफ हावी हैं सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा। सिंधु ने 5वें हेड टु हेड मैच में वांग को तीसरी बार हराया। वर्ल्ड नंबर-15 सिंधु ने पहला गेम कड़ी टक्कर के बाद 21-19 के अंतर से जीता।

सिंधु ने पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में भी 12-6 के अंतर से बढ़त बना ली। उन्होंने इस बढ़त को कायम रखा और 21-15 के अंतर से दूसरा गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-1 साउथ कोरिया की आन से यंग से हो सकता है।

पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी को तीसरी बार हराया।

पीवी सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-2 वांग झी को तीसरी बार हराया।

3 गेम में जीतीं मिक्स्ड डबल्स जोड़ी वर्ल्ड नंबर-16 भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा कृष्टो की जोड़ी ने 3 गेम में राउंड ऑफ 16 मैच जीता। वर्ल्ड नंबर-2 हॉन्ग कॉन्ग के तांग चुन मिन और से यिंग सुट ने दोनों को पहला गेम 21-19 के अंतर से हरा दिया। ध्रुव-तनिषा ने दूसरे गेम में वापसी की और 21-12 से जीत दर्ज कर मैच बराबर कर दिया। भारतीय जोड़ी ने 21-15 के अंतर से तीसरा गेम जीता और क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली।

ध्रुव कपिला और तनिषा कृष्टो की भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-5 जोड़ी को हराया।

ध्रुव कपिला और तनिषा कृष्टो की भारतीय जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-5 जोड़ी को हराया।

प्रणय को वर्ल्ड नंबर-2 ने हराया मेंस सिंगल्स इवेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। एचएस प्रणय को बुधवार देर रात राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर-2 डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन ने 3 गेम में हरा दिया। आंद्रेस ने पहला गेम बेहद आसानी से 21-7 के अंतर से जीत लिया।

प्रणय ने वापसी की और 21-17 से दूसरा गेम अपने नाम किया और मैच बराबरी पर ला दिया। तीसरे गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और एक समय स्कोर 21-21 से बराबर हो गया। एंटोनसेन ने फिर अटैकिंग गेम खेला और 23-21 से तीसरा गेम जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया। प्रणय से पहले राउंड ऑफ 64 में लक्ष्य सेन को वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा था।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हुए प्रणय

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स इवेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स इवेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।

सिंधु ने BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 16 में एंट्री कर ली है। उन्होंने बुधवार को विमेंस सिंगल्स के राउंड ऑफ 32 के मैच में मलेशिया की लेत्शाना कारुपथेवान को सीधे गेम में हराकर बाहर किया। वहीं, मेंस सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। एचएस प्रणय को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *