- Hindi News
- Business
- Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates 28 August 2025 | Auto Farma Realty Sector Stocks
मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आज यानी गुरुवार, 28 अगस्त को सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 80,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट है, ये 24,530 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी है। HDFC बैंक, ICICI बैंक और HCLटेक के शेयरों में 1.6% तक की गिरावट है। जोमैटो, बजाज फाइनेंस और HUL ऊपर हैं।
निफ्टी के 50 में 32 शेयर्स नीचे हैं, जबकि 18 चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। NSE के सभी इंडेक्स में आज गिरावट है। IT, बैंकिंग, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा गिरावट है।
ग्लोबल मार्केट में गिरावट
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.50% ऊपर 42,731 पर और कोरिया का कोस्पी 0.52% ऊपर 3,203 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.66% गिरकर 25,035 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.072% चढ़कर 3,803 पर कारोबार कर रहा है।
- 27 अगस्त को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.32% चढ़कर 45,565 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.21% और S&P 500 में 0.24% तेजी रही।
26 अगस्त को FIIs ने 6,516 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे
- 26 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 6,516.49 करोड़ के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 7,060.37 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की।
- अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹34,733.75 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 76,420.57 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है।
- जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों ने कुल 47,666.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीनेभर में ₹60,939.16 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
अमेरिकी टैरिफ से मंगलवार को 849 अंक गिरा था बाजार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 26 अगस्त को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 849 अंक (1.04%) गिरकर 80,787 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 256 अंक (1.02%) की गिरावट रही, ये 24,712 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और केवल 5 में तेजी रही। सनफार्मा और टाटा स्टील समेत कुल 17 शेयरों में 1% से 3.2% तक की गिरावट रही। HUL और मारुति के शेयर्स 2.35% चढ़े।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 37 में गिरावट और 13 में तेजी रही। NSE के FMCG इंडेक्स को छोड़कर सभी में गिरावट रही। मेटल, फार्मा, IT, रियल्टी और बैंकिंग इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे।

—————————-
ये खबर भी पढ़ें…
26 और 28 अगस्त को बाजार में रिवर्सल की उम्मीद: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

शेयर बाजार के लिए 25 अगस्त से शुरू होने वाले हफ्ते में दो दिन काफी अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक 26 और 28 अगस्त को बाजार में रिवर्सल दिख सकता है। वहीं 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार बंद रहेगा।
इसके अलावा 4 कारोबारी दिन वाले इस हफ्ते में ग्लोबल मार्केट के संकेत, अमेरिकी टैरिफ से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे।