प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस ने दी घटना की जानकारी।
औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना अंतर्गत ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक भाई को अपने सगे भाई की हत्या का षड्यंत्र रचने तक पहुंचा दिया। ओबरा थाना की पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
.
पुलिस के अनुसार, पवन कुमार नामक एक युवक ऑनलाइन गेम में करीब 10-12 लाख रुपये हार गया था। इसके बाद उसने अपने भाई प्रिंस कुमार की हत्या की साजिश रची। पवन ने दो शूटरों से तीन लाख रुपये में सौदा किया। 21 अगस्त को शूटरों ने प्रिंस कुमार पर गोली चला दी। फिलहाल प्रिंस का इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पवन ऑनलाइन गेमिंग की लत का शिकार था। गेम में पैसे हारने के बाद उसने दोस्तों से उधार लेना शुरू कर दिया। यह कर्ज 12 लाख तक पहुंच गया, जिससे वह काफी दबाव महसूस करने लगा।
गेम खेलने के लिए पिता करते थे विरोध
पवन के पिता ऑनलाइन गेमिंग को लेकर उसका विरोध करते थे। उन्होंने कई बार उसे समझाने का प्रयास किया। यहां तक कि पवन के पिता ने उसके दोस्तों को भी सलाह दी कि वह पवन से किसी प्रकार के पैसे की लेनदेन न करे। हालांकि, पवन इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए गेम में लगा रहा। इस दौरान वह लगातार अलग-अलग परिचितोंसे पैसे लेता रहा, जिससे वह कर्ज में डूबता गया।
मुजीब नाम के लड़के को देना था पैसा
पुलिस के मुताबिक, पवन ने मुजीब नाम के एक युवक से पैसे लिए थे। लौटाने के लिए पवन के पास पैसे नहीं थे। इस बीच उसने षड्यंत्र रचा और वह अपने सगे भाई की हत्या कर संपत्ति को कब्जानी चाही। इस दौरान उसने शूटरों से संपर्क कर हत्या के इरादे से भाई पर गोलीबारी कराई।
गिरफ्तार आरोपी कोर्ट में पेश, पवन फरार
दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि पुलिस ने अंकित कुमार (23) और अभय कुमार (20) को गिरफ्तार किया है। दोनों सदीपुर तकेया, ओबरा के रहने वाले हैं। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस फरार मुख्य आरोपी पवन कुमार की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह कार्रवाई ओबरा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में की गई है।इस मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस इस साजिश के पीछे के सभी पहलुओं को उजागर करने की कोशिश कर रही है।