A thug was caught from Sitapur in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के सीतापुर से ठग गिरफ्तार: रेलवे में AC का कॉन्ट्रेक्ट दिलाने का झांसा देकर ठगे थे 90 लाख रुपए – Gwalior News

आरोपी नफासत अली खान उर्फ राजा खान जिसने एसी का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ठगे थे।

रेलवे में AC लगाने का कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के नाम पर झांसा देकर 90 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर से आरोपी नफासत अली खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस दो आरोपी राहुल यादव और चिराग शर्मा को पहले ही गिरफ

.

​​​​​ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर थाटीपुर थाने में कारोबारी पंकज सोनी ने शिकायत की थी कि वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात राहुल, नफासत अली खान उर्फ राजा खान, चिराग शर्मा और योगेश गोयल से हुई थी। कुछ समय बाद आरोपियों ने उसे रेलवे स्टेशन पर एसी लगाने का कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ठग लिए और उसे टेंडर नहीं मिला। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को शिकायत की। अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं तीन आरोपी, चौथे की तलाश इस मामले में कुल चार आरोपी थे, जिनमें राहुल जाटव को कुछ दिन बाद ही पकड़ लिया था। योगेश गोयल, नफासत अली खान उर्फ राजा खान और चिराग शर्मा गायब हो गए थे। पिछले महीने पुलिस ने इंदौर में दबिश देकर चिराग शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन योगेश गोयल फरार हो गया था। अब पुलिस के हाथ नफासत अली खान उर्फ राजा खान भी लग गया है। उसे बुधवार को यूपी के सीतापुर से गिरफ्तार किया गया है। राहुल, चिराग और नफासत अली खान उर्फ राजा खान के पकड़े जाने के बाद अब योगेश गोयल की पुलिस को तलाश है। थाटीपुर थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान का कहना है

QuoteImage

रेलवे में एसी लगाने का टेंडर दिलाने के नाम पर 90 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह का एक सदस्य को सीतापुर से गिरफ्तार किया है। मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, फरार है।

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *