Bigg Boss-19: Zeeshan Qadri called Gaurav Khanna an illiterate | बिग बॉस-19: गौरव खन्ना को जीशान कादरी ने कहा जाहिल: 3 कटोरी दाल खाने पर हुआ जमकर झगड़ा, बसीर अली ने भी सुनाई खरी-खोटी

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में अक्सर खाने पर कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिलता है। अब शो के 19वें सीजन पर भी खाने पर जमकर झगड़े शुरू हो चुके हैं। जहां बीते दिन शो में नेहल चुदासमा ने खाना न मिलने पर घर सिर पर उठा लिया, वहीं अब गौरव खन्ना के 3 कटोरी दाल खान पर सभी उन पर भड़क गए। झगड़ा इतना बढ़ गया कि जीशान कादरी ने उन्हें जाहिल तक कह दिया।

कलर्स चैनल द्वारा शो का प्रोमो जारी किया गया है कि दाल की कमी पड़ने पर सभी घरवाले गौरव खन्ना पर 3 कटोरी दाल खाने के आरोप लगा रहे हैं। इस पर पलटकर वो सवाल करते हैं कि वो एक कटोरी में 7 लोगों की दाल कैसे खा सकते हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जाती और हर कोई उन्हें झूठा कहने लगता है। इस दौरान राइटर जीशान कादरी अन्य घरवालों के पास जाकर कहते हैं कि सबसे बड़ा जाहिल इनमें है भी गौरव। वहीं दूसरी तरफ बसीर अली भी गौरव की बेपरवाह बॉडी लैंग्वेज पर उन्हें जमकर बातें सुनाते हैं।

गौरव खन्ना हैं नॉमिनेटेड

बताते चलें की बिग बॉस 19 की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया हो चुकी है, जिसमें गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज और नतालिया को नॉमिनेट किया गया है।

सीक्रेट रूम में हैं फरजाना भट

शो के पहले दिन ही बिग बॉस ने सभी घरवालों से एक ऐसे कंटेस्टेंट का चुनाव करने के लिए कहा था, जो घर में रहने लायक नहीं हैं। ज्यादातर घरवालों ने फरजाना भट का नाम लेते हुए उन्हें एविक्ट कर दिया था, जिसके बाद उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया है। वो सीक्रेट रूम से घर की पल-पल की खबरें लाइव देख रही हैं। जल्द ही वो रियल बिग बॉस हाउस में री-एंटर होंगी।

एक नजर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर-

अशनूर कौर- पटियाला बेब्स शो एक्ट्रेस अशनूर कौर ने शो में एंट्री ली है। वो बिग बॉस 19 हाउस की पहली कंटेस्टेंट बनकर एंटर हुईं।

जीशान कादरी- गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के राइटर जीशान कादरी भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बने हैं।

तान्या मित्तल- पॉपुलर इन्फ्लूएंसर तान्या मित्तल ने भी शो में एंट्री ली है। तान्या महाकुंभ में हुई भगदड़ के बीच लोगों को रेस्क्यू करने के दावे पर काफी ट्रोल हुई थीं।

आवेज दरबार-नगमा मिराजकर- पॉपुलर इन्फ्लूएंसर जोड़ी आवेज दरबार और नगमा मिराजकर भी साथ में शो में एंटर हुए हैं। आवेज दरबार, एक्ट्रेस गौहर खान के देवर हैं। गौहर खान बिग बॉस 7 की विजेता रह चुकी हैं।

नेहल चुदासमा- मिस यूनिवर्स 2018 में भारत को रीप्रेजेंट कर चुकीं मॉडल नेहल चुदासमा भी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई हैं। नेहल इसके अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं।

बशीर अली- मॉडल और स्प्लिट्सविला 10 के विजेता रह चुके बशीर अली भी बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं।

अभिषेक बनर्जी- एक्टर अभिषेक बनर्जी भी शो में आए हैं। वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

गौरव खन्ना- पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में अनुज का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर गौरव खन्ना भी बतौर कंटेस्टेंट शो से जुड़े हैं।

नेटली- मॉडल और एक्ट्रेस नेटली भी शो में आई हैं। वो हाउसफुल 5 और मस्ती फिल्म फ्रैंचाइजी में नजर आ चुकी हैं। आने वाले दिनों में वो मस्ती 5 में नजर आएंगी।

प्रणीत मोरे- पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे भी शो का हिस्सा बने हैं। प्रीमियर में उन्होंने अपनी कॉमेडी का नमूना पेश किया और सलमान खान को खूब हंसाया था।

अमाल मलिक- सिंगर अमाल मलिक भी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। उनके शो में जाने पर होस्ट सलमान खान ने भी हैरानी जताई। बताते चलें कि कुछ समय पहले ही अमाल, परिवार से रिश्ते खत्म करने की अनाउंसमेंट कर सुर्खियों में आ गए थे।

इनके अलावा मॉडल फरहाना भट्ट, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलिमा गिरी, सीनियर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, इन्फ्लूएंसर मृदुल तिवारी भी शो का हिस्सा हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *