चंडीगड़-बिलासपुर एनएच पर क्षतिग्रस्त हरियाणा की गाड़ी
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आज दो चलती गाड़ियों पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिर गई। इससे दोनों गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। अच्छी बात यह रही कि दोनों गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
.
पुलिस के अनुसार, एक गाड़ी हमीरपुर से कालका जा रही थी। इसमें कालका निवासी रनेश, देवेंद्र कौर, सुषमा ठाकुर और कश्मीर सिंह सवार थे, जबकि दूसरी गाड़ी में दो व्यक्ति मनाली से दिल्ली जा रहे थे। इनमें तहसीन और सोनम सवार थे।
सभी कार सवार पूरी तरह सुरक्षित है। एक गाड़ी का नंबर HR-49-H-2550 और दूसरी का HR-38-AB-7254 है।

बिलासपुर में पुराने एनएच पर दो चलती गाड़ियों पर गिरे पत्थर।
यह हादसा चंडीगढ़-बिलासपुर ओल्ड नेशनल हाईवे पर शाम 5 बजे के करीब छड़ोल के चैहड़ी के पास पेश आया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीडब्ल्यूडी की मशीनरी अब मौके पर पहाड़ी से गिरे पत्थर हटाने में जुट गई है। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

बिलासपुर के मंझेड़ गांव में लैंडस्लाइड से घर को नुकसान
मंझेड़ गांव में दो घरों को घुसा मलबा, मकान में आई दरार्रें
वहीं बिलासपुर के मंझेड़ गांव में भारी बारिश के बाद मलबा लोगों के घरों में घुस गया। इससे रंजीत सिंह और सतपाल के मकान को नुकसान पहुंचा है। दोनों परिवारों के घरों में दरारें आ गई हैं।
नोग गांव में भी बारिश से नुकसान हुआ है। यहां ग्रामीण चुन्नी लाल की गौशाला के साथ बना डंगा बारिश की वजह से टूट गया है। गौशाला को काफी नुकसान पहुंचा है।

बिलासपुर के मंझेड़ गांव में घर के आगे जमीन धंसने से घर को पैदा हुआ खतरा।
बिलासपुर में 40 घंटे से भारी बारिश
बता दें कि बिलासपुर में बीते 40 घंटे से भारी बारिश हो रही है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं पेश आ रही है। ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
बीते दो दिन की बारिश के अकेले PWD को 75 करोड़ रुपए और जलशक्ति विभाग को 20 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। बिलासपुर जिले में 20 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं।