Himachal Assembly Manali-Mandi NH Issue Raise MLA Bhuvneshwar Gaur News Update | हिमाचल विधानसभा में उठा मनाली-मंडी एनएच मुद्दा: MLA गौड़ बोले-पर्यटन बुरी तरह प्रभावित, फल-सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंच पा रही – Manali News


विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विधानसभा में उठाया मनाली-मंडी नेशनल हाईवे की खराब स्थिति का मामला।

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने शुक्रवार को विधानसभा मानसून सत्र में एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है। उन्होंने मनाली-मंडी नेशनल हाईवे की खराब स्थिति का मामला सदन में रखा। बरसात में आई आपदा के कारण नेशनल हाईवे अधिकतर समय बंद रहता है। इससे क्षेत्र का प

.

किसानों और बागवानों को अपने फल और सब्जियां दिल्ली या चंडीगढ़ की मंडियों तक पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने प्रदेश सरकार से मनाली-मंडी वाया कटौला रास्ते की मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि इस वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत से किसानों और बागवानों की फसल समय पर मंडियों तक पहुंच सकेगी।

भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग पर यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस जवान तैनात किए जाएं और फलों और सब्जियों से लोड गाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर छोड़ा जाए ताकि बागवानों की फसलें समय पर चंडीगढ़ या दिल्ली की मंडियों में पहुंच सकें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *