नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फिनलैंड टेक कंपनी HMD ग्लोबल ने नया स्मार्टफोन ‘फ्यूज’ लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जो सीधे न्यूड कॉन्टेंट ब्लॉक करता है। HMD ने इसके लिए फोन में ब्रिटिश साइबर सिक्योरिटी फर्म सेफ टू नेट के AI मॉडल हार्मब्लॉक AI का इनबिल्ट दिया है।
ये फोन में न्यूड कंटेंट रिकॉर्ड करने और किसी को भेजने से रोकता है। साथ ही ये इंटरनेट पर न्यूड फोटोज देखने और फोन में सेव करने से भी बचाएगा। सके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान भी आपत्तिजनक मूवमेंट को तुरंत ब्लॉक कर देगा।
नए HMD मोबाइल को फिलहाल सिर्फ इंग्लैंड में पेश किया गया है, जो वहां वोडाफोन के साथ बंडल ऑफर में बिकेगा। इसके लिए हर महीने 33 GBP (यानी करीब ₹3,800) चुकाने होंगे। इसमें कॉलिंग और इंटरनेट भी मिलेगा।

फोन से हार्मब्लॉक AI फीचर को हटाया नहीं जा सकता।
फोन को कंट्रोल कर सकेंगे पैरेंट्स
कंपनी ने ये फोन खासतौर पर बच्चों स्कूली बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जिन्हें पढ़ाई के दौरान स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पड़ता है। यानी पैरेंट्स इस फोन को बच्चों के देकर बेफिक्र हो सकते हैं, क्योंकि इस फीचर को फोन से हटाया नहीं जा सकता है।
फ्यूज में और भी पैरेंटल कंट्रोल्स मिलते हैं। पैरेंट्स को बच्चों के फोन इस्तेमाल करने की डिटेल्स मिलेंगी। इसमें स्क्रीन टाइम और एप्स का एक्सेस तक शामिल है। पैरेंट्स हर एप के लिए टाइम लिमिट भी सेट कर सकेंगे, साथ ही फोन लोकेशन ट्रैकिंग डेटा भी देगा।
हार्मब्लॉक AI फीचर्स…
यह स्मार्टफोन ऑन-डिवाइस AI फीचर से लैस है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है और मोबाइल में मौजूद एप्स, कैमरा, वेबसाइट और मैसेज को ट्रैक करता रहता है। इसके प्राइवेसी सेंट्रिक डिजाइन के चलते फोन में सेव फोटो, वीडियो और ब्राउजिंग हिस्ट्री को पूरी तरह सिक्योर रखा जाएगा। वहीं कॉन्टेंट ब्लॉकिंग AI फीचर के चलते किसी भी तरह से डिस्प्ले पर आने वाले न्यूड कंटेंट को तुरंत रोक दिया जाएगा।

सर्च इंजन पर न्यूड फोटोज सर्च करते ही एप ब्लॉक कर देगा।

लाइव चेट में न्यूड फोटो दिखते ही एप को ब्लॉक कर सकता है।

पैरेंट्स एप को लॉक-अनलॉक कर सकेंगे।

पैरेंट्स अप्रूव कॉन्टेक्ट नंबर ही फोन में सेव किए जा सकेंगे।

रियल टाइम GPS ट्रैकिंग फीचर से पैरेंट्स फोन को ट्रैक कर सकेंगे।
डिजाइन: टेक्सचर्ड बैक के साथ सेल्फ रिपेयरेबल फोन
डिजाइन की बात करें तो HMD फ्यूज स्लिम और मॉडर्न है। इसमें टेक्सचर्ड बैक है, जो हाथ में अच्छा लगता है। फोन सेल्फ-रिपेयरेबल भी है, यानी स्क्रीन, बैटरी या चार्जिंग पोर्ट को घर पर ही फिक्स किया जा सकता है। फोन सिंगल नॉयर (Noir) कलर में आता है, जो एक स्लेटी-ब्लैक शेड है और प्रीमियम लुक देता है।
फोन के साथ दो बैक कवर मिलते हैं- एक कैजुअल आउटफिट जो बंप्स और ड्रॉप्स से प्रोटेक्शन देता है और दूसरा फ्लैश आउटफिट, जिसमें कैमरे के आसपास फोल्डेबल LED लाइट रिंग है, जो सेल्फी और फोटो के लिए अच्छी रोशनी देती है। ये दोनों आउटफिट्स 100% रिसाइकिल्ड मटेरियल से बने हैं, जो सस्टेनेबिलिटी को भी सपोर्ट करता है। फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। यानी धूल और पानी की बोछार से प्रोटेक्शन मिलती है।
HMD फ्यूज: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: HMD फ्यूज में 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.56-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इससे स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने में स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है, जो दिन की हल्की रोशनी में ठीक है, लेकिन तेज धूप में कमजोर लगता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है, जो स्क्रैच और गिरने से बचाता है।
परफॉर्मेंस: फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है और 2.2GHz तक की स्पीड देता है। इसमें एड्रेनो 613 GPU है, जो बेसिक गेमिंग और ऐप्स चलाने के लिए काफी है। रैम 6GB LPDDR4x है, जो वर्चुअली 6GB तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं 128GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर काम करता है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP मेन सेंसर के साथ 2MP पोर्टरेट लेंस शामिल है। दिन की रोशनी में ये ब्राइट कलर्स और डिटेल्स के साथ फोटोज क्लिक कर सकता है, लेकिन लो-लाइट में परफॉर्मेंस औसत है, ज्यादा नॉइज और धुंधलापन आ सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल 50MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है, जो वाइड-एंगल शॉट्स ले सकता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए HMD फ्यूज में 5000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 56 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिससे 0 से 50% तक चार्जिंग करीब 30 मिनट में और फुल चार्ज 70-80 मिनट में कर सकते हैं।