A girl was brutally raped near Curzon Bridge | कर्जन ब्रिज के पास युवती के साथ दरिंदगी: पीड़िता ने लगाया मारपीट और लूट का भी आरोप – Prayagraj (Allahabad) News


शांतिपुरम की एक युवती ने रविवार को फाफामऊ थाने पहुंचकर सनसनीखेज आरोप लगाए। कहा कि शनिवार रात दोस्त संग घर लौटते वक्त कर्जन ब्रिज के नीचे घसीटकर जमकर पीटने के बाद दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इससे पहले विरोध पर उसके दोस्त को मारपीट कर

.

युवती एक निजी अस्पताल में नर्स है। उसने बताया कि शनिवार रात वह दोस्त के साथ शहर घूमने गई थी। रात 8:30 बजे के करीब लौटते वक्त कर्जन ब्रिज के पास लघुशंका के लिए रुकी। इसी दौरान वहां दो युवक पहुंचे और उसे घसीटकर ले जाने लगे।

उसे पुल के नीचे की ओर घसीट ले जाने के बाद कपड़े फाड़ने लगे। विरोध पर मुंह व गला दबाकर डंडे से पिटाई की। इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म किया। सात हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिया।

इसके बाद फोन कर अपने दो साथियों को बुलाया जिनमें से एक उसे बाइक से नवजीवन अस्पताल के पास छोड़कर भाग निकला। रास्ते में धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो उसे जान से मार देंगे।

प्रकरण में देर रात तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। फाफामऊ थानाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने युवती के आरोपों को फर्जी बताया। यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *