Haryana youtuber Jyoti Malhotra case update | Chargesheet explainer | Pak Spy shoots videos Kashmir Dam | पुलिस का दावा- ज्योति ने कश्मीर डैम के वीडियो बनाए: यूट्यूबर को गिरफ्तारी की भनक लग गई थी, डेटा डिलीट किया; हिसार कोर्ट में आज पेशी – Hisar News

पुलिस का दावा है कि राजस्थान से लेकर कश्मीर में वीडियो बनाकर ज्योति ने आईएसआई एजेंटों तक को भेजे।

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज सोमवार को कोर्ट में फिजिकल पेशी होगी। इसमें ज्योति को कोर्ट में चार्जशीट की कॉपी सौंपी जा सकती है।

.

हिसार पुलिस ने 14 अगस्त को कोर्ट में ज्योति के केस की 2500 पन्नों की चार्जशीट सौंपी थी। जिसमें पुलिस ने जांच के आधार पर जासूसी के सबूत होने के दावे किए हैं।

हालांकि ये कॉपी अभी तक किसी को नहीं मिली, इस वजह से औपचारिक तौर पर पुलिस के दावों का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि जांच से जुड़े पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर कई अहम बातें सामने आई हैं।

इसमें ये भी दावा किया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI अधिकारियों व एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत में संवेदनशील जगहों के न केवल वीडियो बनाए बल्कि उनको पाक एजेंटों को शेयर भी किया।

ज्योति ने कश्मीर में डैम के वीडियो शूट किए थे। यह डैम भारत के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। हालांकि ज्योति ने कौन से डैम के वीडियो बनाए, अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।

पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति के वीडियो से पाकिस्तानी एजेंट्स ने कश्मीर में बन रहे डैम की लोकेशन हासिल की थी। ज्योति कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर ट्रैवल करती थी। पुलिस का दावा है कि यह टूर वह ISI एजेंटों के कहने पर करती थी।

इस बीच, ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि आरोप पत्र गुरुवार दोपहर को दाखिल किया गया था। ज्योति सोमवार को अदालत में पेश होंगी, जहां उन्हें रिपोर्ट की एक प्रति सौंपी जा सकती है।

पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर ये अहम खुलासे हुए…

  • ज्योति ने गिरफ्तारी से पहले ही कुछ डेटा डिलीट किया: चार्जशीट को लेकर जांच का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि ज्योति काफी शातिर है और वह सवालों के सीधे जवाब नहीं देती। यहां तक कि गिरफ्तारी का उसे पहले ही आभास हो गया था, इसलिए उसने कुछ डेटा डिलीट कर दिया था।
  • गिरफ्तारी की सूचना मिली थी, भागने से पहले पकड़ी गई: गिरफ्तारी होने की सूचना उसको पाक एजेंटों ने ही पहुंचाई। मगर, ज्योति के भागने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया। ज्योति द्वारा डिलीट किया गया कुछ डेटा तो रिकवर कर लिया गया है, लेकिन कुछ अब भी रिकवर होना बाकी है। ज्योति ने डिलीट डेटा के बारे में पूछताछ में कुछ नहीं बताया।
  • राजस्थान में आर्मी कैंप के वीडियो भी पहुंचाए: ज्योति ने न केवल कश्मीर डैम के वीडियो बनाए बल्कि राजस्थान के बॉर्डर एरिया में जाकर सैन्य शिविरों के भी वीडियो पाक एजेंटों तक पहुंचाए। वह लगातार पाक एजेंटों से बातचीत करती थी।
  • इंडियन ट्रैवल एडवाइजरी का उल्लंघन किया: पुलिस का दावा है कि ज्योति को पाकिस्तान यात्रा से पहले ही ट्रैवल एडवाइजरी बता दी गई थी। इसके बावजूद ज्योति ने उसका उल्लंघन किया। पाक एजेंटों से नंबर शेयर किए। उनसे मीटिंग भी की।
हिसार पुलिस की गिरफ्त में ज्योति मल्होत्रा।

हिसार पुलिस की गिरफ्त में ज्योति मल्होत्रा।

  • 4 पाकिस्तानी एजेंटों से लगातार टच में थी ज्योति: पुलिस का दावा है कि ज्योति के मोबाइल फोन से पाकिस्तान उच्चायोग के अफसर एहसान-उर-रहीम दानिश अली के साथ व्यापक बातचीत का पता चला है। इसके अलावा आईएसआई के गुर्गे शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ नियमित संपर्क का भी पता चला है।
  • चार्जशीट में पहलगाम हमले से पहले विजिट का जिक्र: पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में ज्योति के पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान यात्रा और वहां उसके द्वारा बनाए गए वीडियो का भी जिक्र है। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी अभी भी जांच जारी रखे हुए है और उम्मीद है कि जांच पूरी होने पर पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।
  • फॉलोअर बढ़ाकर ज्योति की मदद करते थे पाक एजेंट: पुलिस का दावा है कि पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंटों ने ज्योति के खातों में रकम जमा नहीं करवाई बल्कि वह ज्योति की मदद के लिए उसके चैनल “ट्रैवल विद जो” को प्रमोट करवाते थे। उसे टूर स्पॉन्सर करवाने में मदद करवाते थे। इसी से ज्योति की कमाई होती थी। पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा ज्योति के वीडियो लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करवाए जाते थे। ज्योति के विदेशी टूर स्पॉन्सर कैसे हुए, अभी एसआईटी इसको लेकर जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह टूर पाकिस्तान की ओर से स्पॉन्सर करवाए गए थे। बदले में वह ज्योति से भारत में जासूसी करवाते थे।
ज्योति ने राजस्थान में जीरो लाइन के करीब मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंध के बावजूद वीडियो शूट किए। (सोर्स: ट्रैवल विद जो)

ज्योति ने राजस्थान में जीरो लाइन के करीब मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंध के बावजूद वीडियो शूट किए। (सोर्स: ट्रैवल विद जो)

  • पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति: पुलिस सूत्रों ने पूछताछ के हवाले से बताया कि ज्योति पाकिस्तान में शादी करवाना चाहती थी। अभी उसकी शादी किसी से नहीं हुई, मगर वह एजेंटों से शादी को लेकर चर्चा करती थी। ज्योति को पाकिस्तान इतना भा गया था कि वहीं घर बसाना चाहती थी। हालांकि, दानिश के साथ उसके रिलेशन किस तरह के थे, इस पर किसी तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुखाबित पुलिस को अभी 2023 और 2024 के डेटा का एनालिसिस और करना है। इसके लिए पुलिस की एसआईटी जांच में लगी हुई है।

———————

ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

यूट्यूबर ज्योति के पिता की PM को चिट्‌ठी:लिखा- कोरे कागज पर साइन करा पुलिस ने खुद बयान लिखे; FIR से बेटी की जिंदगी बर्बाद की

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्यपाल अशीम घोष को चिट्‌ठी लिखी है। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *