बागीपुल से जाओं-ठारला सड़क रास्ते पर ढारा में सड़क का हिस्सा ढह गया।
कुल्लू में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। निरमंड क्षेत्र में बागीपुल से जाओं-ठारला सड़क रास्ते पर ढारा में करीब 15 मीटर सड़क का हिस्सा ढह गया है। इस कारण पिछले चार दिनों से रास्ते पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रुकी हुई है।
.
सड़क बंद होने से चायल और जुआगी पंचायत के हजारों लोगों का बागीपुल और निरमंड से संपर्क टूट गया है। यातायात बाधित होने के कारण बस सेवाएं भी बंद हैं। स्थानीय निवासी राजू, रणजीत, बेगानंद और राजेश्वर के अनुसार यह रास्ता पिछली बरसात में भी भूस्खलन से प्रभावित हुआ था।
तब महीनों तक रास्ता बहाल नहीं हो पाया था। इससे लोगों को बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार ने सड़क बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग जल्द ही छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता बहाल करने का काम शुरू करेगा। उनके अनुसार यहां डंगा ही एकमात्र विकल्प है। विभाग यातायात बहाली के लिए प्रयासरत है।