Fazilka After 79 Years Village Got Bridge News Update | फाजिल्का में 79 साल बाद गांव को मिला पुल: सरपंच बोले- सतलुज में जलस्तर बढ़ने से नाव थी सहारा, दो लोगों की मौत हो चुकी – Fazilka News


विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ब्रिज पर पहुंचे और लोगों से मिले।

फाजिल्का में शनिवार को 79 साल के बाद लोगों को पुल मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव को जाने वाले रास्ते पर ब्रिज न होने के चलते सतलुज में जलस्तर बढ़ने से लोग गांव में कैद होकर रह जाते थे। अब सरकार ने करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से यहां पर ब्

.

लोगों ने कहा कि पहली बार हुआ है कि सतलुज में जलस्तर बढ़ने के बाद लोग गांव में बिना नाव के आ जा रहे हैं। स्थानीय सरपंच रविंद्र सिंह ने बताया कि गांव को जाने वाले रास्ते पर ब्रिज न होने के चलते इन दिनों सतलुज में जलस्तर बढ़ने के बाद गांव का संपर्क शहर से टूट जाता था और लोगों को आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था।

दो लोगों की मौत हो चुकी यहां तक कि एक बार नाव के पलटने से दो लोगों की मौत भी हो गई थी। इन सभी समस्याओं को देखते हुए उनके द्वारा सरकार को प्रशासन के सामने यहां पर ब्रिज बनाने की मांग रखी गई थी, जो आज पूरी हुई है। इसके बाद गांव में खुशी की लहर है। जलालाबाद से आप विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस ब्रिज पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत आई है।

अभी काम अधूरा है, जो मुकम्मल होना बाकी है। फिलहाल लोगों के आने जाने के लिए ब्रिज को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस गांव के लोग गांव में कैद होकर रह जाते थे और यह सबसे बड़ी समस्या थी, जो उन्होंने मान सरकार के सामने पहले के आधार पर रखी और सरकार ने इसके लिए फंड जारी किया और इस समस्या का समाधान हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *