प्रधानमंत्री 24-25 या 25-26 अगस्त को गुजरात आ सकते हैं।
अगस्त के अंत में प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के 24-25 या 25-26 अगस्त को गुजरात आ सकते हैं। दो दिनों के इस दौरे के दौरान वह अहमदाबाद के निकोल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बेचराजी और वडनगर में आयोजित कार्यक्रम
.
अहमदाबाद में करेंगे जनसभा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीए मोदी अहमदाबाद के पूर्वी इलाके निकोल में जनसभा को संबोधित करेंगे। अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव आगामी दिसंबर या जनवरी में होने हैं, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जनसभा भी काफी अहम है। निगम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूर्वी इलाके में आने वाले नरोडा, ठक्करबापानगर, निकोल और दास्कोई विधानसभा क्षेत्रों को फायदा होगा।

वडनगर रेलवे स्टेशन की फाइल फोटो।
अगले दिन बेचराजी और वडनगर का दौरा प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान बेचराजी और वडनगर का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान, वे वडनगर में बनने वाले मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और बेचराजी के पास सुजुकी मोटर्स प्लांट का दौरा कर यहां कंपनी की नई बैटरी चालित वाहन उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगे।
17 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा पब्लिक प्लाजा का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप, पुरातात्विक और ऐतिहासिक शहर वडनगर का विकास हो रहा है। इसी क्रम में, यात्रियों और तीर्थयात्रियों के लिए पर्यटन सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, वडनगर रेलवे स्टेशन को शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़ने वाले एक मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और पब्लिक प्लाजा का निर्माण लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।
इस परियोजना के तहत पार्किंग, विश्राम क्षेत्र, कैफे टेरेस जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। संभावना है कि प्रधानमंत्री अपने गुजरात दौरे के दौरान इसका उद्घाटन करेंगे।