The trailer launch event of ‘The Bengal Files’ cancelled | ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट कैंसिल: 16 अगस्त को कोलकाता में होना था कार्यक्रम, विवेक अग्निहोत्री ने राजनीतिक दबाव का लगाया आरोप

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज से पहले ही काफी विवादों में है। फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को कोलकाता में लॉन्च होने वाला था लेकिन कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले ट्रेलर लॉन्च को रद्द कर दिया गया है। इस बात का दावा फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया है। उनका कहना है कि मल्टीप्लेक्स ने राजनीतिक दबाव में आकर ऐसा कदम उठाया है।

विवेक ने इस बात की जानकारी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर दी है। उन्होंने वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘अभी कोलकाता पहुंचा हूं और पता चला कि #TheBengalFiles के ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। कौन हमारी आवाज दबाना चाहता है? और क्यों? लेकिन मुझे चुप नहीं कराया जा सकता। क्योंकि सच को चुप नहीं कराया जा सकता। ट्रेलर तो कोलकाता में ही लॉन्च होगा। इस वीडियो को शेयर करें और हमारे फ्री स्पीच (अभिव्यक्ति की आजादी) का समर्थन करें।’

वीडियो में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने सवाल उठाते हुए कहते हैं कि सत्ताधारी पार्टी क्यों आवाजों को दबाने और सच्चाई को रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील की थी कि ‘द बंगाल फाइल्स’ देखें और छिपी हुई सच्चाइयों को जानें। सालों की रिसर्च और न्यायपालिका पर अपने भरोसे का जिक्र करते हुए विवेक ने हाल ही में अमेरिका में कई वर्ल्ड प्रीमियर किए थे। उन्होंने बताया कि फिल्म का प्रचार उन्होंने चुपचाप और सम्मानजनक तरीके से किया, फिर भी राजनीतिक दबाव डालकर सच्चाई को दबाने की कोशिश जारी है।

बता दें कि टीजर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों में घिर गई है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कई सदस्यों ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, निर्माता अभिषेक अग्रवाल और अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट दिखाने का आरोप लगाते हुए कई एफआईआर दर्ज कराईं थीं। हालांकि, बाद में हाईकोर्ट ने सभी एफआईआर पर रोक लगाते हुए अंतरिम राहत दी।

एफआईआर दर्ज होने के बाद विवेक ने ऐलान किया कि वो फिल्म का ट्रेलर कोलकाता, पश्चिम बंगाल में ही लॉन्च करेंगे, जहां एफआईआर दर्ज हुई थीं।

ये फिल्म विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं।

ये फिल्म विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं।

द बंगाल फाइल्स की कहानी और डायरेक्शन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। जबकि इसके निर्माता अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *