मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली।
पंजाब के फरीदकोट में मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइकों पर तिरंगा यात्रा निकाली। लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को याद किया गया। शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज अदा करने के बाद इकट्ठा हुए।
.
मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने किला मुबारक चौक से तिरंगा यात्रा का आगाज किया जोकि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई सर्कुलर रोड स्थित ईदगाह में खत्म की गई। इस यात्रा में अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर बातचीत करते हुए मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कहा कि देश को आजाद करवाने में हिंदू ,मुस्लिम सिख, ईसाई समेत सभी धर्म और वर्गों के लोगों ने योगदान डाला।
देश को आजाद करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिनकी बदौलत ही हम आजादी का आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से आपसी भाईचारे और सद्भावना का भी संदेश दिया जा रहा है और खासकर फरीदकोट में मुस्लिम समाज, सभी धर्म के लोगों के साथ मिलजुल कर हर दिन त्योहार को उत्साह के साथ मनाता हैं।
मुस्लिम समाज के लिए इफ्तार पार्टी करते हैं दूसरे धर्म के लोग-हुसैन इस मौके पर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान दिलावर हुसैन ने कहा कि फरीदकोट में सभी सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने आपसी सद्भावना की एक मिसाल पैदा की है। यहां पर दूसरे धर्म के लोग मुस्लिम समाज के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं और मुस्लिम धर्म के लोगों द्वारा हिंदू सिख पर ईसाई धर्म द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर शिरकत किया जाता है।