Mandi Woman Thrown Out Moving Truck Highway Video News Update | हिमाचल में चलते ट्रक से महिला को फेंका, VIDEO: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन की घटना, आरोपी गिरफ्तार – Mandi (Himachal Pradesh) News


चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर चलते ट्रक से महिला को फेंका।

हिमाचल प्रदेश के मंडी में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर एक चलते ट्रक से महिला को फोरलेन पर फेंक दिया गया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिले के सुंदरनगर उपमंडल के कनैड में रविवार रात करीब 12:30 बजे की यह वारदात है।

.

घटना में घायल महिला की पहचान पंडोह के जरल गांव की गोदावरी के रूप में हुई है।

उन्हें उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आज सुबह इस घटना का वीडियो सामने आया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक से महिला को सड़क पर फेंका गया।

लेह के लिए सीमेंट सप्लाई करने का काम करता आरोपी

धनोटू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक की शिनाख्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में संलिप्त ट्रक नंबर एचपी-52-सी- 0297 मंडी जिला के जोगिंदरनगर क्षेत्र का है और लेह के लिए सीमेंट सप्लाई करने का काम करता है।

पुलिस ने टौणी देवी हमीरपुर निवासी ड्राइवर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

महिला के पास मानसिक विकलांगता का प्रमाण पत्र मिला

पुलिस थाना धनोटू के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र ठाकुर के अनुसार पुलिस थाना धनोटू ने शिकायतकर्ता साहिल खान गांव बनायक डाकघर भोजपुर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 125- A के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया, आरोपी को हाईवे पर पुलिस और एनएचएआई के सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया, महिला के पास मानसिक तौर पर विकलांगता का प्रमाण पत्र भी मिला है। मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *