Chandigarh Independence Day rehearsal Route diverted due | चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल के चलते रूट डायवर्ट: ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी जारी, 13 अगस्त बताए रूट से निकले, सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में होगी रिहर्सल – Chandigarh News


ट्रैफिक पुलिस ने की एडवाइजरी जारी।

चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के चलते 13 अगस्त को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डायवर्ट किए हैं और इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इन रास्तों से न गुजरें।

.

जारी एडवाइजरी के अनुसार, 13 अगस्त सुबह 8:30 बजे स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में होगी। इस दौरान सुबह 8:30 बजे से 9:15 बजे तक शहर के कुछ मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

यह रहा आपका तैयार किया हुआ टेक्स्ट आपके बताए अनुसार —

स्वतंत्रता दिवस रिहर्सल के लिए डायवर्ट रूट

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि इन रास्तों से ना जाएं और दूसरा रास्ता अपनाएं ताकि आप जाम में ना फंसे—

पहला मार्ग पंजाब राज भवन से शुरू होकर हीरा सिंह चौक, 4/5-8/9 चौक, सेक्टर 3/4-9/10 चौक (न्यू बैरिकेड चौक), सेक्टर 1/3/4 चौक (ओल्ड बैरिकेड चौक) होते हुए वॉर मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर 3 तक जाता है।

दूसरा प्रतिबंधित मार्ग वॉर मेमोरियल, बोगनविला गार्डन, सेक्टर 3 से शुरू होकर ओल्ड बैरिकेड चौक, मटका चौक, सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट और लायंस लाइट प्वाइंट होते हुए परेड ग्राउंड, सेक्टर 17 तक जाता है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन मार्गों के स्थान पर वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें ताकि यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *