एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में बेटे भरत को एसआई बनाने के लिए हैड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने कुंदन से 5 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। इसके बाद राजकुमार यादव ने कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह यादव और अपने पड़ोसी रविंद्र सैनी को 7.50 लाख रुपए में बेचा था। एसओजी ने एसआ
.
हैड कॉन्स्टेबल राजकुमार का उदयपुर निवासी कुंदन पंडया से 2008 से संपर्क था। जब हैड कॉन्स्टेबल राजकुमार तत्कालीन मंत्री महेंद्र जीत मालवीय का पीएसओ था। उसी दौरान कुंदन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में लाइजनिंग अधिकारी बना हुआ था। इसी के चलते कुंदन ने ही राजकुमार को एसआई भर्ती का पेपर उपलब्ध करवाया था।
फरार रविंद्र की तलाश के लिए टीम बनाई
सीकर पुलिस लाइन से फरार एसआई रविंद्र की तलाश के लिए एसओजी ने सीकर, झुंझुनूं व जयपुर में कई स्थानों पर सर्च किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। एसओजी ने उसे पूछताछ का नोटिस दिया था, जिस के बाद से वह फरार था। सैनी का 156 वें स्थान पर एसआई भर्ती परीक्षा में चयन हुआ था। इस प्रकरण में अब तक 54 एसआई सहित 120 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।