नारकोटिक्स यूनिट की गिरफ्त में आरोपी।
सोनीपत पुलिस की नारकोटिक्स यूनिट ने हिमाचल से आए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 4.30 किलोग्राम चरस बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर नशे की पूरी चेन तक पहु
.
सोनीपत नारकोटिक्स यूनिट को सूचना मिली थी कि दो युवक नशे की बड़ी खेप लेकर सोनीपत आ रहे हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। जब तलाशी ली गई तो उनके पास से चरस बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

आरोपियों से 4.30 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
किराए पर टैक्सी लेकर आए
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी गुलाब है, जो हिमाचल प्रदेश के जलेर का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी प्रकाश टैक्सी ड्राइवर है, जो हिमाचल के बाड़ी राज क्षेत्र का निवासी है। प्रकाश ने चरस तस्करी के लिए अपनी टैक्सी 30 हजार रुपए में किराए पर दी थी और इसी लालच में तस्करी में सहयोग किया।
सोनीपत और जींद में सप्लाई होनी चरस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी गुलाब और प्रकाश सोनीपत और जींद के निदाना गांव में नशा सप्लाई करने के उद्देश्य से आए थे। निदाना गांव का एक तस्कर इस खेप का होलसेलर था, जिसे यह चरस दी जानी थी। पुलिस ने बताया कि निदाना गांव का रहने वाला होलसेलर पहले से वांटेड है और जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी।

एसीबी अजीत सिंह जानकारी देते हुए।
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया
दोनों आरोपियों को बरोदा थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है। इस दौरान पुलिस उनसे पूछताछ कर हिमाचल से सोनीपत और जींद तक फैले नशे के नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी।
हिमाचल क्वालिटी के नाम पर बेचते थे चरस
पुलिस के अनुसार, आरोपी जिस चरस को लेकर आए थे, वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 8 लाख की है। वह इसे “हिमाचल क्वालिटी” बताकर लोगों को 10 ग्राम के पैकेट में 2 हजार में बेचते थे। हालांकि, पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पहली बार ही नशा सप्लाई करने के लिए आए थे।
रिमांड में हो सकता है बड़े नेटवर्क का खुलासा
एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल आरोपियों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है, लेकिन रिमांड के दौरान और पूछताछ में नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। पुलिस का कहना है कि यह पूरा रैकेट हिमाचल से लेकर हरियाणा तक फैला हुआ हो सकता है।