कटनी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात क्रिकेट सटोरिया विनय वीरवानी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वीरवानी पर सट्टेबाजी के अलावा एक व्यवसायी युवक पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है।
.
एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि विनय वीरवानी कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुनानक वार्ड का रहने वाला है। करीब 5 महीने पहले उस पर एक व्यवसायी पर हमला करने का आरोप लगा था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।
लुकआउट नोटिस की मदद से हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने वीरवानी को पकड़ने के लिए लगभग 5 महीने पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया था, जिसे देश के सभी हवाई अड्डों पर भेजा गया था। सोमवार को जैसे ही वीरवानी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, सुरक्षा एजेंसियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
दिल्ली से गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कटनी कोतवाली पुलिस की एक टीम तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गई। पुलिस अब आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर कटनी ला रही है। यहां उससे पूछताछ की जाएगी और फिर अदालत में पेश किया जाएगा।