शांति व्यवस्था के लिए श्रीगंगानगर के भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में सायंकालीन पैदल गश्त शुरू।
श्रीगंगानगर पुलिस ने शहर के भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सायंकालीन पैदल गश्त की। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में यह गश्त आयोजित की गई।
.
इस गश्त के लिए जिला मुख्यालय के चारों थानों और पुलिस लाइन का जाब्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एकत्रित किया गया। पुलिस टीम ने गंगा सिंह चौक,केदार चौक,अंबेडकर चौक,वकीलों वाली डिग्गी,संतोषी माता मंदिर,एच ब्लॉक डिग्गी,आदर्श पार्क,दुर्गा मंदिर,रमेश चौक और चांडक कोठी रोड होते हुए सुखाड़िया सर्किल तक पैदल गश्त की।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से बातचीत की। साथ ही बिना नंबर वाले वाहनों और आवारा घूमने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। इस गश्त में पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर प्रसाद शर्मा, त्वरित अनुसंधान इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल, एससी/एसटी सैल के पुलिस उप अधीक्षक विष्णु खत्री, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, पुरानी आबादी, जवाहरनगर, सदर और चारों थानों का पुलिस जाब्ता तथा पुलिस लाइन का जाब्ता उपस्थित रहे।
इधर चूनावढ़ में भी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर चूनावढ़ एसएचओ मलकीयत सिंह के नेतृत्व में कस्बे सहित आस-पास क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। चूनावढ़ पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। किसी भी प्रकार की पुलिस की सहायता की जरूरत पड़े तो बेझिझक होकर पुलिस से संपर्क करें। पुलिस हमेशा सहयोग करेगी।
एसएचओ ने कहा कि कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि यदि कोई इलाके में नशे का धंधा करता है तो पुलिस को सूचना दी जाए। नशे की तस्करी में लिप्त तस्करों को भी संदेश दिया कि नशे का धंधा करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा और साथ ही हेलमेट लगाने, गाड़ियों में काली फिल्म न लगाना, यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। इस लिए ‘आम जन में विश्वास, अपराधियों में भय’ है।