Premanand Puri Maharaj Sai Baba Controversy | Ujjain Bhagwat Katha | महामंडलेश्वर प्रेमानंद बोले- साईं मूर्ति कुएं में फेंको, आग लगाओ: उज्जैन में कहा- मुस्लिम की पूजा करेंगे तो हमारे धर्म का क्या होगा – Ujjain News

पंचकोशी मार्ग स्थित होटल में 25 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। यहीं स्वामी प्रेमानंद पुरी ने ये बातें कहीं।

उज्जैन में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा है कि घर में साईं की मूर्ति है तो कुएं में फेंक दो और फोटो है तो आग लगा दो। 84 करोड़ देवी देवताओं को छोड़कर एक मुस्लिम की पूजा करेंगे, तो हमारे धर्म का क्या होगा?

.

प्रेमानंद पुरी ने कहा कि कई मंदिरों में साईं की मूर्ति लगी है, इसे हटवा देना चाहिए। किसी पीर की पूजा क्यों की जाए? मंदिरों में आए दान से कसाई खाने की व्यवस्था चल रही है। पंचकोशी मार्ग स्थित होटल में 25 जुलाई से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। यहीं स्वामी प्रेमानंद पुरी ने ये बातें कहीं।

मंदिरों में प्रवेश के लिए हिंदू कार्ड बनवाए जाएं प्रेमानंद पुरी ने कहा कि तेलंगाना में कुछ स्थानों पर मंदिरों के दान के रुपए से कसाई खाने चल रहे हैं। कसाई खाने तक पहुंचने के लिए सड़कें भी दान के रुपए से बनाई जा रही हैं। मंदिरों में प्रवेश के लिए हिंदू कार्ड बनवाए जाएं, वहां हिंदू कार्ड प्रणाली लागू की जाए और बिना कार्ड के किसी को प्रवेश न दिया जाए।

महाकाल मंदिर को फिर अखाड़ों को सौंपा जाए कथा के दौरान महामंडलेश्वर ने महाकाल मंदिर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर के मंदिरों पर सरकारी अधिग्रहण है, इन्हें मुक्त करने के लिए पीएम को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पहले महाकाल मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के नियंत्रण में था और बाद में सरकार ने अधिग्रहण कर लिया। उन्होंने मांग की कि मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें और उन्हें फिर से अखाड़ों के हवाले करें।

प्रेमानंदपुरी पहले भी कथाओं में विवादित बातें बोल चुके हैं।

प्रेमानंदपुरी पहले भी कथाओं में विवादित बातें बोल चुके हैं।

पहले कह चुके- हिंदू माताएं 4 बच्चे पैदा करें प्रेमानंद पुरी ने 20 सितंबर 2024 को एक कथा के दाैरान देश की आबादी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- धिक्कारता हूं मैं हिंदुओं को और चेतावनी देता हूं कि अगर ऐसे ही रहे तो इस भारत में कई पाकिस्तान बन जाएंगे। अपनी पीढ़ियों को सुरक्षित रखने के लिए मेरी इस देश की माताओं से अपील है कि कम से कम 4-4 संतान पैदा करें। पढ़ें पूरी खबर…

हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं इससे पहले 25 जुलाई 2024 को उज्जैन में कथा के दौरान प्रेमानंद पुरी ने कहा था- उत्तरप्रदेश के 17 जिले हिंदू धर्म के नहीं रहे। आधा बंगाल जूझ रहा है। असम में 5 लाख लोगों के पास कोई पासपोर्ट-वीजा नहीं है, वहां 8-8 बच्चे हो रहे हैं और हमारी माताएं फिगर मेंटेन करने में लगी हैं। अगर 2 बच्चों का टारगेट है और 3 कर रहे हो, तो हमें दे दो, हम बड़ा कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *