हजारीबाग जिला परिषद भवन में संचालित आरोग्यम अस्पताल को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले कांग्रेस नेता संजय तिवारी ने इस पर सवाल उठाए थे। अब भाजपा के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने भी इस मामले में प्रशासन और जिला परिषद से जवाब मांगा है।
.
विधायक प्रदीप प्रसाद ने सवाल किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए बनाए गए जिला परिषद भवन को मात्र 12 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से किसी व्यक्ति को कैसे हस्तांतरित कर दिया गया। उनका कहना है कि जिस भवन से सैकड़ों युवाओं को स्वरोजगार मिलने की उम्मीद थी, वह अब कुछ लोगों के फायदे का जरिया बन गया है। उन्होंने इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग की है और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी पर जोर दिया है।

हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा-अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे इसे झारखंड विधानसभा में उठाएंगे।
बेरोजगार युवाओं को दुकानें आवंटित की जाएं
विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप किया जाए। भवन का वही उपयोग सुनिश्चित किया जाए, जिसके लिए इसका निर्माण हुआ था। उन्होंने कहा कि इस भवन में बेरोजगार युवाओं को दुकानें आवंटित की जाएं। इससे उन्हें आजीविका के अवसर मिलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
विधायक ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे इसे झारखंड विधानसभा में उठाएंगे। जरूरत पड़ने पर बड़ा जन आंदोलन भी करेंगे।