बाड़मेर शहर में सोमवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा चार भुजा मंदिर आजाद चौक से रवाना हुई। इसमें महंत रथ में सवार होकर शामिल हुए। वहीं यात्रा में युवा साफा पहनकर हाथों में ध्वजा लिए घोड़े पर सवार हुए। वहीं कावड़ियों ने कंधो पर गंगाजल से भरे कावड़
.
दरअसल, मालाणी महादेव कांवड़ यात्रा बाड़मेर के बैनर तले सावन के तीसरे सोमवार को शोभायात्रा चारभुजा मंदिर से रवाना हुई। शोभायात्रा में संत, महात्मा सभी हिंदू संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी हरि दिखाकर रवाना किया गया। इससे पहले यात्रा का विधिवत पूजन, पंडितों के मंत्रों उच्चारण किए गए। यात्रा में भाग लेने वाले कावड़ियों को 11 पवित्र स्थलों से लाया गंगाजल को सभी कलश में भरकर कावड में शामिल हुए। कावड़ यात्रा में संत, विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी समेत मौजूद रहे। अलग-अलग हिंदू संगठनों के मौजिज लोग भी शामिल हुए।
बम-बम भोले की धुन पर थिरके युवा
यात्रा में युवा बम-बम बोले की धुन पर थिरके, नाचते, गाते शामिल हुए। युवा बच्चे हाथों में ठमरू बजाते हुए साथ में चले। युवाओं के गले में धर्म ध्वजा भी थी। शोभायात्रा में बम-बम भोले के जयकारें लगाए गए। इससे पूरा शहर भोलेमय हो गया।
शहर के मुख्य मार्गो से निकली यात्रा
कावड़ यात्रा आजाद चौक चार भुजा मंदिर से रवाना हुई। हनुमान मंदिर, गांधी चौक, स्टेशन रोड, किसान छात्रावास, विवेकानंद सर्किल, रॉय कॉलोनी होते हुए रातानाडा मंदिर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह लोगों, जनप्रतिनिधियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया गया।