smriti irani returned to tv set 3 days after delivery | डिलीवरी के तीन दिन बाद स्मृति ईरानी की थी शूटिंग: मिसकैरेज के बाद प्रोडक्शन टीम ने कहा- झूठ बोल रही हैं, तो रिपोर्ट दिखानी पड़ी

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने हाल ही में बताया कि उन्हें अपने बेटे के जन्म के सिर्फ तीन दिन बाद ही टेलीविजन शो के सेट पर वापस जाना पड़ा था।

राज शमानी के पॉडकास्ट में स्मृति ने बताया कि उनके शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि दर्शक रोज रात 10:30 बजे नया एपिसोड देखना चाहते थे। इसी वजह से उन्हें जल्दी काम पर लौटना पड़ा।

स्मृति ने बताया कि मिसकैरेज के बाद भी वह काम पर लौटीं। वो दो प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही थीं। उस समय एक प्रोड्यूसर रवि चोपड़ा ने उन्हें एक हफ्ते की छुट्टी दी थी, लेकिन दूसरी प्रोड्यूसर एकता कपूर के पास ऐसा विकल्प नहीं था क्योंकि शो डेली टेलीकास्ट होता था।

अक्टूबर 2001 में स्मृति के बेटे जोहर का जन्म हुआ था।

अक्टूबर 2001 में स्मृति के बेटे जोहर का जन्म हुआ था।

स्मृति ने बताया,

QuoteImage

प्रोडक्शन की एक टीम मेंबर ने एकता से कहा कि हम शूटिंग के लिए तैयार हैं, लेकिन स्मृति ईरानी उपलब्ध नहीं हैं। वह झूठ बोल रही हैं। उनके साथ कुछ नहीं हुआ है। मुझे अस्पताल की रिपोर्ट लेकर आना पड़ा ताकि साबित कर सकूं कि मेरा मिसकैरेज हुआ है।

QuoteImage

डिलीवरी से ठीक पहले तक स्मृति शूट कर रही थीं

स्मृति ने ये भी बताया कि वह प्रेग्नेंसी के नौवें महीने तक काम कर रही थीं। उन्हें घर की EMI चुकानी थी, इसलिए उन्होंने लगातार दो शो किए, चाहे परिवार और डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी थी। हालांकि, जब वो अस्पताल में भर्ती हुईं तो उन्हें शो ‘कुछ दिल से’ से निकाल दिया गया था।

स्मृति ने कहा,

QuoteImage

मैं डिलीवरी से एक दिन पहले तक शो (कुछ दिल से) की शूटिंग कर रही थी। फिर अस्पताल में भर्ती हुई और वहां से मुझे एक मैसेज मिला ‘तुम्हें निकाल दिया गया है।’ उन्होंने मेरे हॉस्पिटल में भर्ती होने का इंतजार किया और फिर मुझे हटा दिया।

QuoteImage

शो 'कुछ दिल से ' सब टीवी पर आता था। स्मृति न सिर्फ इसकी होस्ट थीं, बल्कि रिसर्च और स्क्रिप्टिंग में भी उनका योगदान था।

शो ‘कुछ दिल से ‘ सब टीवी पर आता था। स्मृति न सिर्फ इसकी होस्ट थीं, बल्कि रिसर्च और स्क्रिप्टिंग में भी उनका योगदान था।

स्मृति ने कहा कि शो की टीम ने पहले ही 30 दिन का कंटेंट शूट कर लिया था ताकि उन्हें हटाकर किसी और को लाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा थी कि मेरे काम का फायदा किसी और को मिले।

स्मृति जल्द ही अपने मशहूर किरदार तुलसी वीरानी के साथ एक बार फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नजर आएंगी। यह शो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर शुरू होगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *