Shubman Gill Captaincy; Parthiv Patel | IND Vs ENG Manchester Test | पार्थिव पटेल ने गिल की तारीफ की: कप्तानी पर बोले- शुभमन शानदार कर रहे, जो चाहते है, उसके प्रति आश्वस्त दिख रहे

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे चल रहा है। रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद भारत की कमान शुभमन गिल के हाथों में है।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने गुरुवार को इस सीरीज के दौरान मीडिया से वर्चुअल बातचीत की। जियो हॉटस्टार एक्सपर्ट पार्थिव पटेल ने गिल की कप्तानी पर कहा, मुझे लगा कि गिल पहले टेस्ट से लेकर इस टेस्ट तक बहुत अच्छा कर रहे है। मेरे हिसाब से कोई भी जन्म से ही कप्तान नहीं होता। वह शानदार कर रहे है। वह जिस तरह के फैसले ले रहा है, वह स्पष्ट है। वह जो चाहते है, उसके प्रति आश्वस्त दिख रहे है।

शुभमन गिल इस सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 पारियों में 619 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल इस सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 7 पारियों में 619 रन बनाए हैं।

भारत सीरीज में 1-2 से पीछे टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। इंग्लैंड ने पहला मैच 5 विकच और तीसरे 22 रन से जीता था। वहीं भारत को दूसरे मैच में 336 रन से जीत मिली थी। सीरीज का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। वहीं पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से शुरू होगा।

गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान 25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बने थे। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।

फैक्ट्स…

  • शुभमन गिल SENA टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने। उनसे पहले ऋषभ पंत, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और विजय हजारे ही ऐसा कर सके।
  • शुभमन गिल एक टेस्ट में 250 और 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बैटर बने। ग्राहम गूच और कुमार संगकारा के नाम टेस्ट में 300 और 100 रन बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं एलन बॉर्डर के नाम दोनों पारियों में 150 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड था।

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक ओवल में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। JioHotstar पर लाइव देखें।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे पंत ने फिफ्टी लगाई:सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने वाले भारतीय बने

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन विकेटकीपर ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए बैटिंग करने उतरे। उन्होंने फिफ्टी लगाई। वे सबसे ज्यादा टेस्ट सिक्स लगाने वाले भारतीय भी बन गए। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *