Excise constable recruitment exam- Use of jammer to prevent cheating in Kondagaon | आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा…नकल रोकने के लिए जैमर का इस्तेमाल: कोंडागांव के 18 सेंटर में 4620 कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम, स्मार्टवॉच-पर्स समेत इन सामानों पर बैन – Kondagaon News

कोंडागांव में 27 जुलाई को होने वाली व्यापम आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने अधिकारियों के साथ बैठक की और नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए।

.

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी परीक्षा सेंटरों पर हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, मोबाइल जैमर और उड़नदस्ते तैनात किए जाएंगे।

बनाए गए हैं 18 परीक्षा सेंटर

नोडल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर किशोर शर्मा ने बताया कि जिले में 18 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। कुल 4620 कैंडिडेट परीक्षा देंगे। सभी सेंटरों पर एंट्री से पहले शारीरिक जांच और मेटल डिटेक्टर से जांच अनिवार्य होगी। महिला कैंडिडेट की जांच केवल महिला पुलिसकर्मी करेंगी।

इन सामानों पर रहेगा बैन

हर सेंटर पर एक पुरुष और एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। परीक्षा में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, पर्स, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर बैन है। कैंडिडेट एग्जाम हॉल में जूते, मोजे, बेल्ट, कोट, जैकेट या टोपी नहीं पहन सकेंगे।

बाल प्वाइंट पेन कर सकेंगे इस्तेमाल

इसके अलावा कानों में ज्वेलरी पहनने की परमिशन नहीं है। केवल फ्लैट चप्पल या सैंडल पहनने की परमिशन है। कैंडिडेट्स को हाथ आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे। उत्तर लिखने के लिए केवल नीले या काले बाल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल करने की परमिशन है। अन्य पेन और पेंसिल का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

2 घंटे पहले पहुंचना होगा

कैंडिडेट्स को सेंटर कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। सुबह 10:30 बजे के बाद किसी भी कैंडिडेट को एंट्री नहीं मिलेगी। एग्जाम के पहले और लास्ट 30 मिनट में कोई भी कैंडिडेट्स बाहर नहीं जा सकेगा। एडमिट कार्ड के साथ फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र अनिवार्य है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मतदाता पहचान पत्र मान्य होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *