All the range centres remained empty in Sawai Madhopur in 24 hours | सवाईमाधोपुर में 24 घंटे में सभी रेंनगेज सेंटर रहे रीते: मानसून में छाई सुस्ती से बढ़ी उमस, तापमान में हुई बढ़ोतरी – Sawai Madhopur News


सवाई माधोपुर में आसमान में छाए बादल।

सवाई माधोपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से मानसून की सुस्ती देखी जा रही है। जिले के सभी रेनगेज सेंटरों में बीते 24 घंटों के दौरान कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई। साथ ही, मौसम में उमस और धूप की तीव्रता बढ़ने से तापमान में भी इजाफा देखा गया है।

.

गुरुवार को जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं शुक्रवार को यह बढ़कर क्रमशः 34 और 25 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

बीसलपुर डेम का गेट खोलने से प्रशासन हुआ अलर्ट

बीसलपुर डेम का गेट खोले जाने के कारण चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी में जल प्रवाह में वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए नदी के रपट पर मिट्टी डालकर मार्ग को बंद कर दिया है, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

पूर्व में हुई अच्छी बारिश के चलते जिले के कई नदी-नाले उफान पर रहे। रणथम्भौर क्षेत्र के अमरेश्वर, झोझेश्वर और सोलेश्वर महादेव झरने बह रहे हैं, जिनकी खूबसूरती देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। ढील बांध पर चादर चलने का नज़ारा भी लोगों को आकर्षित कर रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पिकनिक स्थलों पर सतर्कता बरतें और जल स्रोतों के पास अनावश्यक रूप से भीड़ न लगाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *