Shimla Monkey Attack Girl Purse Snatch Video News Update | शिमला में बंदर ने युवती पर हमला किया, VIDEO: पर्स छीना, टाउन हॉल की छत पर चढ़ा; फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर – Shimla News

बंदर पर्स छीनकर तुरंत टाउन हॉल की छत पर चढ़ गया।

शिमला में आज एक बंदर युवती पर हमला कर दिया। इसके बाद बंदर ने युवती से पर्स छीन लिया। घटना रिज पर वीरवार शाम करीब 6 बजे की है। जब युवती रिज से होकर गुजर रही थी इस दौरान शिमला के रिज पर स्थित टाउन हॉल के समीप बंदर ने युवती पर हमला किया और बंदर पर्स छीन

.

बंदर के हमले से युवती डर गई और डर के मारे चीख निकलो। जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए। लोग बंदर को डराने लगे लेकिन बंदर डरा नहीं। फिर वहां साथ में स्थित फायर ब्रिगेड से एक टीम और सीढ़ी मंगवाई। इसके बाद एक युवक ने सीढ़ी के जरिए छत पर चढ़कर पैसे निकाल।

टाउन हॉल की छत पर दो बंदर दिखे।

टाउन हॉल की छत पर दो बंदर दिखे।

मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बुलाया गया।

मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बुलाया गया।

सीढ़ी की मदद से लोगों ने बंदर से पर्स लेने की कोशिश की।

सीढ़ी की मदद से लोगों ने बंदर से पर्स लेने की कोशिश की।

प्रशासन बोला- बंदरों से सामान सुरक्षित रखें लोगो के डराने पर बंदर से 2000 रुपए वहीं छूट गए, लेकिन बाकी के पैसे लेकर वह भाग गया। शिमला में यह पहली घटना नहीं है जब बंदरों ने पर्यटकों या स्थानीय लोगों से सामान छीना हो। इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यहां बंदर आइसक्रीम, अन्य खाने का सामान व मोबाइल और अन्य चीजों को निशाना बनाकर छीनते है। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी है।

स्थानीय प्रशासन से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है। पर्यटकों को भी सलाह दी जाती है कि वे बंदरों के आसपास सावधानी बरतें और अपना सामान सुरक्षित रखें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *