- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold And Silver At All Time High, Petrol Diesel, Elon Musk
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। 24 कैरेट सोने का दाम ₹612 बढ़कर ₹99,508 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत ₹1,028 बढ़कर ₹1,14,493 प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं इलॉन मस्क ने लॉस एंजिलिस में डायनर यानी, रेस्त्रां खोला है। इस फ्यूचरिस्टिक डायनर में बर्गर, हॉट डॉग जैसे फूड आइटम मिलते हैं। यहां EV चार्जिंग के लिए 80 सुपरचार्जर भी लगे हैं।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- इंफोसिस के पहली तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. ऑल टाइम हाई पर सोना-चांदी: गोल्ड ₹612 महंगा होकर ₹99,508 प्रति 10 पर पहुंचा, चांदी ₹1.14 लाख किलो बिक रही

सोने-चांदी के दाम 22 जुलाई को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम ₹612 बढ़कर ₹99,508 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले इसका दाम ₹98,896 पर था। वहीं चांदी की कीमत ₹1,028 बढ़कर ₹1,14,493 प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले चांदी ₹1,13,465 पर थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. मस्क ने स्पेसशिप जैसा दिखने वाला रेस्त्रां खोला: यहां रोबोट ने पॉपकॉर्न सर्व किया, मूवी के लिए 66 फीट की स्क्रीन; ईवी के लिए 80 सुपरचार्जर

इलॉन मस्क ने लॉस एंजिलिस में डायनर यानी, रेस्त्रां खोला है। इस फ्यूचरिस्टिक डायनर में बर्गर, हॉट डॉग जैसे फूड आइटम मिलते हैं। यहां EV चार्जिंग के लिए 80 सुपरचार्जर भी लगे हैं। अगर कोई टेस्ला कार में आता हैं, तो कार की स्क्रीन से ही खाना ऑर्डर कर सकता है। साथ ही 66 फीट की मूवी स्क्रीन्स का ऑडियो टेस्ला की कार के साउंड सिस्टम से सिंक हो जाता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. पेटीएम सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई: पहली तिमाही में ₹123 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 28% बढ़ा; एक साल में 133% चढ़ा शेयर

ऑनलाइन पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी पेटीएम को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 123 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹839 करोड़ का घाटा हुआ था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. भारत का यूरोपियन यूनियन को जवाब: हम वही करेंगे जो हमारे 140 करोड़ लोगों के लिए सही; EU ने रूसी तेल पर पाबंदिया लगाईं

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज यानी, 22 जुलाई को कहा कि भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा को सबसे ऊपर रखता है और रूसी तेल खरीदने के मामले में वह अपने हितों की रक्षा करेगा। ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा से ठीक पहले आया है। पश्चिमी देश भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर दबाव बना रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. लोन के बदले रिश्वत मामले में चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन ग्रुप को ₹300 करोड़ लोन अप्रूव करने के लिए ₹64 करोड़ रिश्वत ली थी

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर को 64 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक ट्रिब्यूनल ने दोषी करार दिया है। चंदा पर वीडियोकॉन ग्रुप को 300 करोड़ रुपए का लोन अप्रूव करने के एवज में यह रिश्वत लेने का आरोप था। ट्रिब्यूनल ने कहा कि कोचर ने बैंक में अपने पद का दुरुपयोग किया और डिसक्लोजर नॉर्म्स का उल्लंघन किया। मामले की जांच करते हुए ED ने उनपर यह आरोप लगाया था। मामले की शुरुआत 2016 में हुई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. केंद्र सरकार ने किसानों को चेतावनी दी: PM-किसान किश्त चेक करने के लिए फर्जी लिंक ना खोलें; मोबाइल पर भेजे जा रहे फेक मैसेज
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों को केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैल रहे फर्जी मैसेज, लिंक से सावधान रहने को कहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी होंडा: शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बनेगी, एक्टिवा-ई की तरह स्वेपेबल बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय पेटेंट ऑफिस (IPO) में एक इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट अप्लाई किया है। इससे पता चला है कि कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रही है, जो शाइन 100 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

