People of dozens of villages will get benefit | पीडब्ल्यूडी विभाग: मेगा हाइवे से छतरियों का मोर्चा तक 2 करोड़ से बनेगी सड़क , खातेदारों से सहमति, नदी में जल स्तर कम होते ही कार्य शुरू – Balotra News


छतरियों का मोर्चा से मेगा हाइवे को जोड़ने वाली लिंक रोड का एक साल से अटका कार्य अब खातेदारों की सहमति के बाद शुरू होगा। मंगलवार को विधायक सहित पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में खातेदारों से सहमति लेने के साथ ही सर्वे कर कार्यकारी एजेंसी को काम शुर

.

लिंक रोड निर्माण को लेकर गत साल कार्य शुरू किया गया था, लेकिन नदी किनारे बसे खातेदारों ने कार्य को रुकवाया था। वर्तमान बोर्ड में पार्षदों की पैरवी के बाद प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। इस पर सरकार से 2 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत होने पर गत साल नदी के बहाव क्षेत्र में रेत डालने का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन 15 दिन तक चले काम के बाद बंद किया गया था। अब समझाइश के बाद सहमति बनने पर मंगलवार को विधायक अरुण चौधरी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ मौके पर जायजा लिया। वहीं अधिकारियों को सर्वे कर नदी में पानी का बहाव कम होने पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

अब खेतों के किनारे पर बनेगी सड़क

लूणी नदी के किनारे पर बनाई जा रही लिंक रोड ऊपरी हिस्से पर बसे खातेदारों की जमीन से निकल रही थी। इस पर रहवासियों ने सड़क में जमीन जाने का एतराज करते हुए काम रुकवा दिया। इधर, लूणी नदी का बहाव क्षेत्र होने से सड़क बनाने पर नदी में पानी की आवक अधिक होने के दौरान पानी के शहर में घुसने की आशंका को लेकर निर्माण कार्य पर असमजंस की स्थिति बनी हुई थी। इसे लेकर लंबे समय से खातेदारों के साथ बातचीत का दौर चल रहा था। बाद में विधायक डॉ. अरुण चौधरी के प्रभावित माली समाज के खातेदारों के साथ वार्ता कर सड़क बनाने पर सहमति बनाई। नदी में जलस्तर कम होते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

वाहन चालकों को नहीं लगाना पड़ेगा गोता

संपर्क मार्ग मेगा हाइवे पर सांकरणा पुल के पास से लूणी नदी के किनारे होते हुए गांधीपुरा व छतरियों का मोर्चा को जोड़ेगा। वर्तमान में मेगा हाइवे से पूर्वी दिशा व सिवाना- जालोर की तरफ से आने वाले वाहनों को जसोल फांटा होते हुए शहर में प्रवेश करना पड़ता था। वहीं ग्रामीण नदी के कच्चे रास्ते या समदड़ी रोड ओवरब्रिज से गोता लगाकर शहर में पहुंचते थे। संपर्क मार्ग बनने से दो से तीन किलोमीटर का गोता बचेगा। वहीं सिवाना-जालोर की तरफ से पहुंचने वाली निजी बसों को सीधा रास्ता मिलेगा। बिठूजा की इकाइयों में धुपाई के लिए माल को लाने व प्रोसेसिंग के लिए खेड़ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग बनने से सीधा रास्ता मिलेगा।

“मेगा हाइवे से गांधीपुरा व छतरियों का मोर्चा को जोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत होने के बाद कार्य भी शुरू कर दिया था, लेकिन खातेदारों के एतराज के चलते काम रुक गया था। अब समझाइश से सहमति बनी है।अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लेकर शीघ्र कार्य शुरू करवाने के लिए कहा गया है।”

– डॉ. अरुण चौधरी, विधायक, पचपदरा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *