As soon as you enter the voter’s number, the picture will appear on the screen, voting percentage will be updated on every vote | मतदाता का नंबर भरते ही स्क्रीन पर आ जाएगी तस्वीर, हर वोट पर अपडेट होगा मतदान प्रतिशत – Sagar News

जिले में चार ग्राम पंचायतों में सरपंच पद का निर्वाचन होना है। इसके लिए मंगलवार काे मतदान होना है। यह पूरी तरह से पेपरलेस हाेंगे। ऐसा जिले में पहली बार व देश-प्रदेश में दूसरी बार हाे रहा है। चुनाव के दाैरान मतदाता द्वारा वोटर नंबर बताते ही उसकी तस्वीर

.

चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां खुद ही पोलिंग बूथ पर गई हैं। सेक्टर ऑफिसर ने बूथ पर जाकर सामग्री दी। इसमें लैपटॉप, हस्ताक्षर के लिए डिवाइस, क्यूएसबी कोड, डिजिटल पैड शामिल है। चुनाव के बाद भी सेक्टर ऑफिसर ही बूथ से सामग्री वापस ले लेंगे। मतदान कराने वाले कर्मचारी वहीं से वापस चले जाएंगे। यह चुनाव पूरी तरह पेपरलेस हाेगा।

पेपरलेस चुनाव में सामग्री लेने व जमा करने के लिए कतार नहीं लगाई। एक दिन पहले शाम को पोलिंग पार्टियां बूथ पर पहुंच गईं। सेक्टर ऑफिसर ने जाकर पोलिंग कराने के लिए जरूरी सामग्री डिजीटल रूप में साैंपी। मतदान दल केवल दाे कर्मचारियों का है। यह दल खुद ही संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंच गया। बूथ के लिए आवंटित लैपटॉप सहित अन्य सामग्री सेक्टर ऑफिसर ने दी।

चुनाव के बाद वही सेक्टर आफिसर वापस उसी रूट से आएगा, मतदान से पहले दिए लैपटॉप डिजीटल सामग्री काे वापस लेते हुए मुख्यालय आएगा। मतदान दल काे जमा करने की रिसीव देगा। दल की ड्यूटी केंद्र पर ही समाप्त हाे जाएगी। ऑफिसर सेक्टर के अंदर आने वाले सभी बूथ की सामग्री लेकर मुख्यालय पर आकर या बताए स्थान पर जमा कर देगा।

अभी चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों काे बुलाकर उन्हें सामग्री दी जाती है। इसमें बूथ पर मौजूद मतदाताओं की तीन प्रति में सूची, 10 लिफाफे व उनमें भरने के लिए 10 फार्म, रजिस्टर, सील, स्टांप, पैड, स्केल, शीश, पेन, मोमबत्ती, चपड़ा, सील सहित 32 प्रकार की सामग्री होती है। इसके साथ ईवीएम दी जाती है। इसे लेने के लिए एक दिन पहले कम से कम 5 लाेगाें का दल चुनाव सामग्री वितरण स्थल पर आता है।

उसे लेकर रवाना हाेता है। चुनाव दल के बूथ पर पहुंचने की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों काे देता है। चुनाव के ठीक एक दिन पहले मतदान दल पहुंच जाता है। इस दल के लिए गांव में भोजन पानी सहित रुकने की व्यवस्था करनी होती है। अगले दिन मतदान के बाद यह दल शाम काे सभी सामग्री काे प्रशिक्षण के मुताबिक सील पैक पर वापस चुनाव वाहनों से वापस मुख्यालय पर आकर कतार लगाकर सामग्री जमा करता है।

ऐसे हाेगा पेपरलेस चुनाव

हमारे बीएलओ 85% से उत्तीर्ण हुए इसलिए चुना

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पेपरलेस चुनाव कराए जा रहे हैं। यह जिले में 4 ग्राम पंचायतों में हैं। हमारे जिले के बीएलओ परीक्षा में 85 प्रतिशत तक लेकर आए। इसलिए जिले काे पेपरलेस चुनाव का पायलट प्रोजेक्ट मिला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *