हिमाचल के 2 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश के 2 जिलों में आज भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए मंडी जिला के सुंदरनगर सब डिवीजन में SDM ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं ने छात्र-छात्राओं को आज की छुट्टी दी गई है। नॉन टीचिंग स्टाफ को स्कूल बुलाया गया है।
.
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा और कांगड़ा जिला में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश के कारण जल भराव, लैंडस्लाइड और बाढ़ की घटनाएं देखने को मिल सकती है। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
ऊना, मंडी और सिरमौर जिला में आज बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने या आसमान में हल्के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। अगले कल ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर जिला में बारिश को लेकर यलो अलर्ट है। परसों सिरमौर जिला को छोड़कर प्रदेशभर में मौसम साफ रहने के आसार है।

3 NH समेत 398 सड़कें, 682 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद
बीते 24 घंटे के दौरान मंडी, चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर जिला में भारी बारिश हुई है। प्रदेशभर में इससे 3 नेशनल हाईवे समेत 398 सड़कें, 682 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 151 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी है।
24 घंटे में 3 की मौत
चंबा में नवदंपति और मंडी में 1 युवक की खड्ड में बहने से मौत हुई है। इस मानसून सीजन में 132 की मौत हो चुकी है, जबकि 34 लोग लापता है। बादल फटने, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 28 लोगों की जान जा चुकी है।
1246 करोड़ की संपत्ति को नुकसान
प्रदेश में मानसून की बारिश से 1246 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इससे 393 घर पूरी तरह जमींदोज हुए है, जबकि 700 से ज्यादा घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।