आरोपियों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर और ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
धनबाद के सिंदरी अंचल स्थित सुदामडीह थाना क्षेत्र के भौरा बाजार में दिलीप ज्वेलरी से हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
.
आरोपियों से आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एलजी कंपनी का मॉनिटर और ऑटोमेटिक स्प्रिंग चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। सभी गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी अपराध कर चुके हैं।
एक आरोपी अभी भी फरार
इनमें से दो आरोपी ओमप्रकाश कुमार और अविनाश कुमार ताती के खिलाफ गिरिडीह के निमियाघाट थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
डीएसपी सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि नगीना बाजार के समीप ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस अन्य गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।