Farokh Engineer, Clive Lloyd to have stands named after them at Old Trafford dainik bhaskar updates | फारुख इंजीनियर, क्लाइव लॉयड के नाम ओल्डट्रैफर्ड में स्टैंड होंगे: भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट में सम्मान मिलेगा; लंकाशायर के लिए फारुख 175 मैच खेलें

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Farokh Engineer, Clive Lloyd To Have Stands Named After Them At Old Trafford Dainik Bhaskar Updates

मैनचेस्टर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
2019 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दाहिने फारुख इंजीनियर और बाएं क्लाइव लॉयड। - Dainik Bhaskar

2019 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दाहिने फारुख इंजीनियर और बाएं क्लाइव लॉयड।

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर अब इंग्लैंड के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में स्टैंड होंगे। यह सम्मान उन्हें उनकी पूर्व काउंटी टीम लंकाशायर द्वारा दिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, यह स्टैंड-नामकरण समारोह भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन आयोजित हो सकता है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।

इंग्लैंड क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा, यह दोनों दिग्गजों के लिए एक उपयुक्त और सम्मानजनक पहल है।

लंकाशायर के लिए फारुख ने 175 मैच खेलें

  • फारुख इंजीनियर ने 1968 से 1976 के बीच लंकाशायर के लिए 175 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 5942 रन, 429 कैच और 35 स्टंपिंग कीं।
  • उनके आने से पहले लंकाशायर ने 15 सालों में कोई बड़ा खिताब नहीं जीता था, लेकिन उनकी मौजूदगी में टीम ने 1970 से 1975 के बीच गिलेट कप चार बार जीता।
  • दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान क्लाइव लॉयड ने लंकाशायर के साथ करीब दो दशक बिताए और टीम के खेल में क्रांतिकारी बदलाव लाए। वे 1970 के दशक में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्लब में शामिल हुए थे।
लंकाशायर के लिए क्लाइव लॉयड। (क्रेडिट- लंकाशायर क्रिकेट क्लब)

लंकाशायर के लिए क्लाइव लॉयड। (क्रेडिट- लंकाशायर क्रिकेट क्लब)

फारुख मैनचेस्टर में ही रहते हैं

87 साल के फारुख इंजीनियर ने मैनचेस्टर को ही अपना स्थायी निवास बना लिया है। उन्होंने क्लब की वेबसाइट को एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ओल्ड ट्रैफर्ड एक शानदार जगह थी, लोग हमें देखने के लिए दूर-दूर से आते थे।

उन्होंने आगे कहा, ड्रेसिंग रूम से हम वॉरविक रोड रेलवे स्टेशन को देख सकते थे, और मैच से पहले ट्रेनों से भीड़ उतरती थी, उत्साहित आवाजें और हंसी की गूंज सुनाई देती थी। हमारे लॉकर ऑटोग्राफ और पार्टी इन्विटेशन से भरे रहते थे।

क्लाइव लॉयड, हैरी पिलिंग, पीटर लेवर और केन शटलवर्थ जैसे नामों से टीम की खूब चर्चा होती थी। हम उस दौर की सबसे फेमस वनडे टीम बन गए थे।

BCCI अवॉर्ड के समय दाएं साइड पर फारुख इंजीनियर उनके साथ बाएं तरफ रवि शास्त्री।

BCCI अवॉर्ड के समय दाएं साइड पर फारुख इंजीनियर उनके साथ बाएं तरफ रवि शास्त्री।

ब्रेबॉर्न स्टेडियम में नहीं मिला सम्मान

दिलचस्प बात यह है कि जहां फारुख इंजीनियर ने भारत में ब्रेबॉर्न स्टेडियम में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेला, वहां उनके नाम पर कोई स्टैंड नहीं है। भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर, जो निजी दौरे पर मैनचेस्टर में हैं, इस समारोह में शामिल हो सकते हैं। क्लब के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *