Chamba Two Brothers Arrest Hotel Heroin Recover News Update | चंबा में होटल से दो सगे भाई हेरोइन सहित गिरफ्तार: अमृतसर से सप्लाई देने आए, नकदी और फेक करेंसी बरामद – Bharmour News


पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अरजेंद्र और पवन।

चंबा में आज एक निजी होटल से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जगबीर सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने अमृतसर के रहने वाले दो सगे भाइयों को पकड़ा है। कार्रवाई डलहौजी पुलिस ने सुभाष चौक पर की।

.

आरोपियों की पहचान अमृतसर निवासी 40 वर्षीय अरजेंद्र और 36 वर्षीय पवन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चिट्टा, नकदी, फाइल पेपर, जले हुए नोट और सिगरेट लाइटर बरामद किए हैं। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूत्रों से सूचना मिली थी। दोनों आरोपी पंजाब से चिट्टा लेकर डलहौजी क्षेत्र में आए थे। वे इलाके में नशे की खेप को खपा चुके थे। बची मात्रा को भी बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने सूचना मिलते ही रणनीति बनाकर कार्रवाई की। आरोपियों के पास से मिली जली हुई करेंसी और अन्य सामग्री से संकेत मिलता है कि वे लंबे समय से इस धंधे में शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *