CRPF jawan kills his live-in partner female ASI | CRPF जवान ने लिव-इन पार्टनर महिला ASI की हत्या की: रात को गला घोंटकर मारा; सुबह उसी थाने में किया सरेंडर, जहां प्रेमिका तैनात थी

कच्छ4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस हिरासत में आरोपी जवान और इनसेट में मृतका ASI की फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

पुलिस हिरासत में आरोपी जवान और इनसेट में मृतका ASI की फाइल फोटो।

गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार रात सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने लिव-इन पार्टनर महिला ASI की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने उसी थाने में सरेंडर किया, जहां उसकी प्रेमिका तैनात थी। इसी के बाद इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने ही पुलिस को बताया कि उसने इसी थाने में तैनात ASI की हत्या कर दी है।

दोनों के बीच हुआ था विवाद

अंजार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी थाने में तैनात ASI अरुणाबेन जादव (उम्र 25) की कल रात उनके बॉयफ्रेंड दिलीप डांगचिया ने गला घोंटकर हत्या कर दी। दिलीप ने बताया कि शनिवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इसी दौरान गुस्से में आकर उसने अरुणा का गला दबा दिया।

मृतक अरुणा जादव मूल रूप से सुरेंद्रनगर के देरवाड़ा की रहने वाली थी।

मृतक अरुणा जादव मूल रूप से सुरेंद्रनगर के देरवाड़ा की रहने वाली थी।

गांव से ही एक-दूसरे को जानते थे

मृतक अरुणा जादव मूल रूप से सुरेंद्रनगर के देरवाड़ा की रहने वाली थी और अंजार के गंगोत्री सोसाइटी-2 में रहती थी। वहीं, दिलीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत है और मणिपुर में तैनात था। दिलीप अरुणा के पड़ोस के एक गांव का रहने वाला है। इसीलिए दोनों की पुरानी पहचान थी।

दिलीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत है और मणिपुर में तैनात था।

दिलीप केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में कार्यरत है और मणिपुर में तैनात था।

मणिपुर में तैनात है आरोपी

अंजार पुलिस थाने के पीआई एआर गोहिल ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि अरुणाबेन और दिलीप लंबे समय से रिलेशन में थे और जल्द ही शादी करने वाले थे। दोनों साथ ही रहते थे। वारदात के दौरान आरोपी मणिपुर से छुट्टी लेकर कच्छ आया हुआ था।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पीआई एआर गोहिल ने आगे कहा कि महिला पुलिसकर्मी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी दिलीप को आगे की पूछताछ और जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। प्रेम प्रसंग में हुई इस हत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

—————————————-

ये खबरे भी पढ़ें… रील को स्टेटस लगाकर दी अंतिम विदाई:लिव इन पार्टनर के घर फंदा लगाने वाली युवती बोलती थी- मैं पापा को राजी कर लूंगी

नागौर के सहदेव भाकर हत्याकांड के बाद उसकी लिव-इन पार्टनर करिश्मा चौधरी ने सुसाइड कर लिया था। करिश्मा सहदेव को बोलती थी सरकारी नौकरी लगने पर घर के गृह प्रवेश में अपने पापा को बुलाऊंगी और उन्हें राजी कर लूंगी कि आज मेरे सहदेव के पास सब कुछ है। पूरी खबर पढ़ें…

पानीपत में महिला की गला रेतकर हत्या:कमरे में खून से लथपथ मिला शव, पति की हो चुकी मौत, लिव इन पार्टनर फरार

नीपत की गंगाराम कॉलोनी में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। खून से लपथपथ 35 वर्षीय महिला का शव कमरे में पड़ा मिला। गला तेजधार हथियार से रेता गया था। वारदात की सूचना मिलते ही पुराना औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवाया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *