गुरुग्राम में 30 सेकेंड के अंदर बाइक चोरी करके ले जाता आरोपी।
हरियाणा के गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर 15 पार्ट-2 में दिन दहाड़े चोर एक बाइक उड़ा ले गए। महज 30 सैकेंड में आरोपी आए, लॉक तोड़ा और बाइक लेकर चलते बने। लाल रंग की Apache 160cc बाइक चोरी यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। बाइक मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस
.
पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह एक एडवोकेट की पर ड्राइवर है। उसने लाल रंग की Apache 160cc बाइक को उनके घर के ठीक सामने खड़ा किया था। यह जगह हमेशा व्यस्त रहती है और मुख्य सड़क पर आवाजाही रहती है। वह अपनी ड्यूटी पर थे। यह काफी पॉश इलाका माना जाता है।
लॉक करके खड़ी किया था
उसने बताया कि अपनी बाइक को सुबह पार्क किया था और नियमित रूप से उस पर नजर रखी थी। मैंने बाइक को हाउस नंबर 128 के सामने धुलाई के लिए पार्क किया था। मैं वहां काम कर रहा था, लेकिन दो अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि लॉक लगी बाइक को चुरा लिया।

गुरुग्राम में बाइक चोरी के दौरान दूसरा चोर पहरेदारी कर रहा था।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
संदीप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मोहिउद्दीनपुर, जिला एटा का रहने वाला है। उन्होंने इस घटना की शिकायत सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपने की बात कही है।
लोगों में रोष, अपराधी बेखौफ
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने महंगे और सुरक्षित माने जाने वाले सेक्टर में भी चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिन के समय भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सतबीर के मुताबिक अगर सेक्टर 15 पार्ट-2 जैसे पॉश इलाके में घर के सामने से बाइक चोरी हो सकती है, तो बाकी सेक्टरों का क्या हाल होगा? यहां तो भगवान ही मालिक हैं।
लोगों ने आरोप लगाया कि जिन पुलिस और प्रशासन पर जनता का भरोसा है, वे भी जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। घटना सुबह 10 बजे के आसपास हुई, जब मुख्य सड़क पर ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही चरम पर थी। यह बात चिंता का विषय है कि चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी अपराध करने से नहीं हिचकिचाते।
गश्त बढ़ाने की मांग की
लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की अपील की है। एक निवासी ने कहा कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करनी चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।
वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की तलाश की जा रही है।