Rewa Flood Rescue: 13 People Saved from Rooftop in 7-Hour Operation | रीवा के जवा में छत पर फंसे थे 13 लोग: 7 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी सुरक्षित बाहर निकाले गए – Rewa News


रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत जनकहाई गांव में बाढ़ के पानी के बीच छत पर फंसे 13 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू अभियान करीब 7 घंटे तक चला, जो शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे तक जारी रहा।

.

इस अभियान में डीआरसी पटेहरा की होमगार्ड टीम और एनडीआरएफ के जवान शामिल रहे। रेस्क्यू किए गए लोगों में महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल हैं। सभी लोग जनकहाई गांव में पहले माले पर फंसे हुए थे।

रेस्क्यू टीम को मौके तक पहुंचने के लिए महाना नदी, तमस नदी और ओड्डा नाला पार करना पड़ा। डीआरसी के जवान नीरज तिवारी ने बताया कि टीम ने बड़ी कठिनाई से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तक पहुंच बनाई और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

स्थिति पर प्रशासन की नजर जवा थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वहीं, एसडीआरएफ प्रभारी विकास पांडे ने कहा कि मुख्यालय और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हर घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकता अनुसार बल और संसाधन भेजे जा रहे हैं।

भोपाल से मिली थी सूचना भोपाल स्थित स्टेट कमांड सेंटर से बाढ़ में फंसे लोगों की सूचना मिलने पर जिला सेनानी एवं आपदा प्रबंधन प्रभारी मीनाक्षी चौहान ने तुरंत एनडीआरएफ टीम को रवाना किया। बताया गया कि महानदी और ओड्डा नदी का बहाव तमस नदी के उफान से रुक गया था, जिससे जनकहाई गांव में बैक वॉटर भर गया था।

इन्हें बाहर निकाला गया 1) भोला पटेल (65)वर्ष 2) चंद्रपाल पटेल (80) 3) सत्यम सिंह (18) 4) कैलाशिया पटेल (60) 5) अनीता सिंह (30) 6) ज्ञानेंद्र पटेल (12) 7) शिवानी पटेल (18) 8) रेनू सिंह (30) 9) संगीता सिंह (10) 10) राम खेलावन पटेल (60)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *