Red alert for rain in Sawai Madhopur | सवाई माधोपुर में बारिश का रेड अलर्ट: जिला कलेक्टर ने लोगों से जल-भराव वाली जगहों से दूर रहने की अपील – Sawai Madhopur News


जिला कलेक्टर ने भारी बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है।

सवाई माधोपुर जिले में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर काना राम लोगों से जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।

.

कलेक्टर ने कहा सावधानी बरतें लोग

उन्होंने कहा कि सतर्कता और सजगता से ही जन-धन की हानि से बचा जा सकता है। निचले इलाकों में रहने वाले नागरिक विशेष सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नदियों-नालों में अचानक जलस्तर बढ़ सकता है, अतः किसी भी बहाव वाले मार्ग को पार करने का प्रयास न करें और वैकल्पिक सुरक्षित रास्ता अपनाएं।

रील और सेल्फी लेने से बचे

कलेक्टर ने युवाओं से रील या सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में न डालने का आग्रह किया और परिजनों से बच्चों को ऐसे स्थानों पर जाने से रोकने की अपील की। उन्होंने बिजली गिरने से सुरक्षा को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बिजली चमकने के समय घर में हों तो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग हटाएं और खिड़की-दरवाजों से दूर रहें। बाहर हों तो पक्के भवन में शरण लें और पेड़ों, खंभों व टिन शेड से दूर रहें। जल स्रोतों से तुरंत बाहर आ जाएं।

उन्होंने कहा कि किसी आपात स्थिति में आमजन जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07462-220602, 07462-220201 या टोल फ्री नम्बर 1077 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

जिला प्रशासन की ओर से जलभराव एवं आपदा से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों से अपील की गई है कि कमजोर निर्माणों से दूर रहें, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में वाहन न चलाएं, फिसलन भरी सड़कों पर सावधानी बरतें और केवल उबला या क्लोरीनयुक्त पानी का सेवन करें।

उन्होंने कहा कि प्रशासन पूर्ण रूप से सतर्क है, लेकिन लोगों का सहयोग एवं सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *